ETV Bharat / state

बैतूल की कोल नदी में बहे 3 बैंककर्मी, 1 की मौत 2 सुरक्षित, ढाई किलोमीटर दूर मिला शव - Betul Bank Employees Drowned - BETUL BANK EMPLOYEES DROWNED

बैतूल के बाकुड़ गांव में पिकनिक मनाने गए 3 बैंक कर्मचारी कोल नदी में बह गए. इसमें से 2 लोग सुरक्षित बाहर निकल आये, लेकिन 1 कर्मचारी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने घटनास्थल से करीब ढाई किमी दूर से शव को बरामद किया.

BETUL BANK EMPLOYEES DROWNED
बैतूल के कोल नदी में बहे 3 बैंककर्मी 1 की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 4:12 PM IST

बैतूल: सारनी थाना के बाकुड़ गांव के पास कोल नदी में रविवार को 3 बैंक कर्मचारी बह गए थे. जिसके बाद 2 कर्मचारी किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन 1 कर्मचारी तेज बाढ़ के कारण पानी से बाहर नहीं आ पाया और बह गया. मौके पर पहुंची एसडीआरफ और पुलिस की टीम ने घटनास्थल से करीब ढाई किमी दूर से उसका शव बरामद किया गया.

पिकनिक पर गए थे बैंक कर्मचारी

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक के कर्मचारी नदी के किनारे जंगल में पिकनिक मनाने गए थे. सत्येंद्र विसंद्रे ने बताया कि "हम सभी साथी पिकनिक मनाने के लिए बाकुड़ गांव के पास नाले के किनारे पहाड़ी पर गए थे. रविवार शाम करीब 4 बजे तेज वर्षा होने लगी. इसके बाद हम लोग नाले के रपटे से दूसरी ओर अपनी कार तक जाने लगे. नदी में बहाव तेज होने से सभी एक दूसरे के हाथ पकड़कर बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान 3 साथी विशाल गुप्ता, प्रवीण प्रसाद और ऋषभ वाघमारे बाढ़ के साथ बह गए. जिसमें से 2 तो बाहर आ गए, लेकिन ऋषभ बह गया."

ये भी पढ़े:

उफनते रपटे को पार कर रहा था चालक, तेज बहाव में बाइक सहित बहा युवक, देखें VIDEO

जिद बहा ले गई जिंदगी, नाला देखने पहुंचा 8 साल का मासूम, दादा की आंखों के सामने से हुआ ओझल

घटनास्थल से ढाई किमी दूर मिला शव

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद देर शाम घटनास्थल से ढाई किमी दूर से शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि ऋषभ स्टेट बैंक की शोभापुर शाखा में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत था.

बैतूल: सारनी थाना के बाकुड़ गांव के पास कोल नदी में रविवार को 3 बैंक कर्मचारी बह गए थे. जिसके बाद 2 कर्मचारी किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन 1 कर्मचारी तेज बाढ़ के कारण पानी से बाहर नहीं आ पाया और बह गया. मौके पर पहुंची एसडीआरफ और पुलिस की टीम ने घटनास्थल से करीब ढाई किमी दूर से उसका शव बरामद किया गया.

पिकनिक पर गए थे बैंक कर्मचारी

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक के कर्मचारी नदी के किनारे जंगल में पिकनिक मनाने गए थे. सत्येंद्र विसंद्रे ने बताया कि "हम सभी साथी पिकनिक मनाने के लिए बाकुड़ गांव के पास नाले के किनारे पहाड़ी पर गए थे. रविवार शाम करीब 4 बजे तेज वर्षा होने लगी. इसके बाद हम लोग नाले के रपटे से दूसरी ओर अपनी कार तक जाने लगे. नदी में बहाव तेज होने से सभी एक दूसरे के हाथ पकड़कर बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान 3 साथी विशाल गुप्ता, प्रवीण प्रसाद और ऋषभ वाघमारे बाढ़ के साथ बह गए. जिसमें से 2 तो बाहर आ गए, लेकिन ऋषभ बह गया."

ये भी पढ़े:

उफनते रपटे को पार कर रहा था चालक, तेज बहाव में बाइक सहित बहा युवक, देखें VIDEO

जिद बहा ले गई जिंदगी, नाला देखने पहुंचा 8 साल का मासूम, दादा की आंखों के सामने से हुआ ओझल

घटनास्थल से ढाई किमी दूर मिला शव

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद देर शाम घटनास्थल से ढाई किमी दूर से शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि ऋषभ स्टेट बैंक की शोभापुर शाखा में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.