ETV Bharat / state

बेतिया के स्कूल में उमस भरी गर्मी से बेहोश हुए कई छात्र, GMCH में कराया गया भर्ती - STUDENTS FAINTED IN BETTIAH

BETTIAH MANY STUDENTS FAINTED: बेतिया में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. गर्मी के कारण एक स्कूल में करीब 15 छात्र बेहोश हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं, पढ़िये पूरी खबर,

उमस भरी गर्मी से कई छात्र बेहोश
उमस भरी गर्मी से कई छात्र बेहोश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 4:03 PM IST

भीषण गर्मी के कारण कई छात्र बेहोश (ETV BHARAT)

बेतियाः बिहार के अधिकतर हिस्सों में जहां बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है वहीं गर्मी और उमस से भी लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. बेतिया के बैरिया प्रखंड में भी भयंकर गर्मी और उमस का असर देखने को मिल रहा है. यहां बैरिया प्रखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैरिया बाजार में उमस भरी गर्मी के कारण करीब 15 छात्र बेहोश हो गये.

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गयाः जानकारी के मुताबिक सुबह के करीब साढ़े 10 बजे उमस भरी गर्मी के कारण एक-एक कर करीब 15 छात्र बेहोश गये. छात्रों को बेहोश होते देख शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी बच्चों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

छात्रा को अस्पताल ले जाते हुए
छात्रा को अस्पताल ले जाते हुए (ETV Bharat)

"सुबह 10:30 की बजे कई बच्चे क्लास में ही अचानक बेहोश हो गए. गर्मी बहुत थी. उमस के कारण बच्चे बेहोश होने लगे. जिस कारण हम इन्हें इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर आए. कुछ बच्चे स्कूल में सही हो गए तो उन्हें घर भेज दिया गया और बाकी बच्चों को अस्पताल लाया गया." शिक्षक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बैरिया बाजार

सभी छात्र खतरे से बाहरः जिन बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब थी उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में पांच छात्राओं का भी इलाज चल रहा है. गनीमत की बात ये है कि इलाज के बाद सभी छात्र पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और खतरे से बाहर हैं.

"गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हुए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. कुछ बच्चे खाना खाकर घर से नहीं आए थे जिस कारण से वह बेहोश हो गए. मैं खुद बच्चों को देखने आया हूं और अब मैं स्कूल जा रहा हूं." रजनीकांत प्रवीण, जिला शिक्षा पदाधिकारी

ये भी पढ़ेंःपटना में स्कूल में गर्मी से बेहोश हुई छात्रा, धनरूआ में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद, पानी के लिए हाहाकार - students fainted in patna

भीषण गर्मी के कारण कई छात्र बेहोश (ETV BHARAT)

बेतियाः बिहार के अधिकतर हिस्सों में जहां बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है वहीं गर्मी और उमस से भी लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. बेतिया के बैरिया प्रखंड में भी भयंकर गर्मी और उमस का असर देखने को मिल रहा है. यहां बैरिया प्रखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैरिया बाजार में उमस भरी गर्मी के कारण करीब 15 छात्र बेहोश हो गये.

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गयाः जानकारी के मुताबिक सुबह के करीब साढ़े 10 बजे उमस भरी गर्मी के कारण एक-एक कर करीब 15 छात्र बेहोश गये. छात्रों को बेहोश होते देख शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी बच्चों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

छात्रा को अस्पताल ले जाते हुए
छात्रा को अस्पताल ले जाते हुए (ETV Bharat)

"सुबह 10:30 की बजे कई बच्चे क्लास में ही अचानक बेहोश हो गए. गर्मी बहुत थी. उमस के कारण बच्चे बेहोश होने लगे. जिस कारण हम इन्हें इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर आए. कुछ बच्चे स्कूल में सही हो गए तो उन्हें घर भेज दिया गया और बाकी बच्चों को अस्पताल लाया गया." शिक्षक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बैरिया बाजार

सभी छात्र खतरे से बाहरः जिन बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब थी उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में पांच छात्राओं का भी इलाज चल रहा है. गनीमत की बात ये है कि इलाज के बाद सभी छात्र पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और खतरे से बाहर हैं.

"गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हुए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. कुछ बच्चे खाना खाकर घर से नहीं आए थे जिस कारण से वह बेहोश हो गए. मैं खुद बच्चों को देखने आया हूं और अब मैं स्कूल जा रहा हूं." रजनीकांत प्रवीण, जिला शिक्षा पदाधिकारी

ये भी पढ़ेंःपटना में स्कूल में गर्मी से बेहोश हुई छात्रा, धनरूआ में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद, पानी के लिए हाहाकार - students fainted in patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.