ETV Bharat / state

मनीष कश्यप को क्यों बीजेपी में करना पड़ा शामिल, संजय जायसवाल ने दिये ये जवाब - MANISH KASHYAP JOINS BJP

BJP candidate Sanjay Jaiswal पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर अचानक बीजेपी में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप के शामिल होने के बाद अटकलों की बाजार तेज हो गई है कि मनीष कश्यप से बीजेपी डर गयी थी कि कहीं पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर बीजेपी का खेल ना बिगाड़ दे. यूट्यूबर मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने के बाद पश्चिमी चंपारण बेतिया लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल ने ईटीवी से खास बातचीत की.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 10:00 PM IST

संजय जायसवाल, बीजेपी उम्मीदवार.

बेतियाः बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. गुरुवार 25 अप्रैल को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. मनीष कश्यप पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के लिए प्रचार करेंगे. इस मौके पर ईटीवी से बातचीत में संजय जायसवाल ने बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कहीं.

प्रश्नः कल तक जो मनीष कश्यप आपके खिलाफ निर्दलीय चुनाव मैदान में था. अचानक आज दिल्ली में जाकर बीजेपी में शामिल हो जा रहे हैं क्या कहेंगे आप.

उत्तरः हमारी पार्टी में सभी का स्वागत है. अगर कोई व्यक्ति बीजेपी से जुड़ना चाहता है तो वह स्वतंत्र है. पार्टी उसे अपना सदस्य बनाएगी. भाजपा के सिद्धांत पर जो भी पार्टी में शामिल होता है वह हमारे परिवार का हिस्सा होता है. उसका हम अपने पार्टी में स्वागत करते हैं. मनीष कश्यप का मैं स्वागत कर रहा हूं.

प्रश्नः कल तक जो मनीष कश्यप बीजेपी के विरोधी थे. आपके खिलाफ प्रचार करते हैं और अचानक बीजेपी में शामिल हो जाते हैं.

उत्तरः भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय नेतृत्व में मनीष कश्यप ने भाजपा ज्वाइन किया है. मनीष कश्यप बीजेपी के परिवार में शामिल हुआ है. इसका हम दिल से स्वागत करते हैं. भाजपा में हर कार्यकर्ता के दुख सुख में पार्टी उनके साथ है. जो भी भाजपा के सिद्धांत पर खड़ा होता है वह पार्टी में शामिल हो सकता है.

प्रश्नः मनीष कश्यप के ऊपर एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनके ऊपर रासुका भी लगा था. जेल गए थे. उसके बावजूद भी उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया गया क्या कहेंगे आप.

उत्तरः उन्होंने पार्टी में जुड़ने की इच्छा जाहिर की. मनोज तिवारी जी के साथ मिलकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की. रासुका देशद्रोही पर लगता है. लेकिन मनीष कश्यप देशद्रोही नहीं है. उन्होंने कोई ऐसा देशद्रोह का काम नहीं किया है. एक व्यक्ति के खिलाफ उन्होंने बोला था. जो उस समय सत्ता में था और उन्होंने रासुका लगवा दिया था. एक व्यक्ति के खिलाफ बोलना मनीष कश्यप को भारी पड़ गया था. जिसके कारण उसके ऊपर रासुका लगा था. भाजपा 21 करोड़ कार्यकर्ताओं का परिवार है और इस परिवार में जो भी आता है उसका स्वागत होता है.

प्रश्नः क्या मनीष कश्यप के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी डर गई.

उत्तरः भाजपा किसी से भी नहीं डरती. हमारी पार्टी में जो भी लोग आता है हम उसका स्वागत करते हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांत पर चलती है. भाजपा का कोई ऐसा बूथ नहीं है जहां पर उनके कार्यकर्ता नहीं है. भाजपा को छोड़कर इतनी बड़े कार्यकर्ताओं की टीम पूरे देश में किसी के पास नहीं है. पश्चिमी चंपारण के जनता का प्रेम है कि वह लगातार मुझे तीन बार यहां से चुनाव जीता रही है. मैंने यहां पर सरकार की सारी योजनाओं को उतरा है. इस बार फिर जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है.

प्रश्नः क्या मनीष कश्यप ने बीजेपी के सामने जो शर्त रखी है, बीजेपी ने उनके शर्त को मान लिया है. मनीष कश्यप की शर्त पर बीजेपी में शामिल कराया गया है.

उत्तरः मैं एक कार्यकर्ता हूं. मेरा दायित्व एक कार्यकर्ता के रूप में है. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. पार्टी में जो भी बात होती है वह केंद्रीय नेतृत्व ही करता हैं. पार्टी जो भी निर्णय लेती है हम कार्यकर्ता के रूप में उस निर्णय को मानते हैं.

मनीष कश्यप.
मनीष कश्यप.

इसे भी पढ़ेंः इसे भी पढ़ेंः मनीष कश्यप BJP में शामिल, दिल्ली में मनोज तिवारी की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता - Manish Kashyap

इसे भी पढ़ेंः मनीष कश्यप के घर पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, बोले- 'अन्याय के खिलाफ लड़ाई में बीजेपी आपके साथ है'

इसे भी पढ़ेंः 'जेल से निकलने के बाद मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा', वायरल हो रहा यूट्यूबर मनीष कश्यप का वीडियो

इसे भी पढ़ेंः चुनावी सीन से गायब हो गए पवन सिंह और गुंजन सिंह! BJP के खिलाफ कितना दम दिखा पाएंगे मनीष कश्यप? - Bihar Politics

संजय जायसवाल, बीजेपी उम्मीदवार.

बेतियाः बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. गुरुवार 25 अप्रैल को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. मनीष कश्यप पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के लिए प्रचार करेंगे. इस मौके पर ईटीवी से बातचीत में संजय जायसवाल ने बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कहीं.

प्रश्नः कल तक जो मनीष कश्यप आपके खिलाफ निर्दलीय चुनाव मैदान में था. अचानक आज दिल्ली में जाकर बीजेपी में शामिल हो जा रहे हैं क्या कहेंगे आप.

उत्तरः हमारी पार्टी में सभी का स्वागत है. अगर कोई व्यक्ति बीजेपी से जुड़ना चाहता है तो वह स्वतंत्र है. पार्टी उसे अपना सदस्य बनाएगी. भाजपा के सिद्धांत पर जो भी पार्टी में शामिल होता है वह हमारे परिवार का हिस्सा होता है. उसका हम अपने पार्टी में स्वागत करते हैं. मनीष कश्यप का मैं स्वागत कर रहा हूं.

प्रश्नः कल तक जो मनीष कश्यप बीजेपी के विरोधी थे. आपके खिलाफ प्रचार करते हैं और अचानक बीजेपी में शामिल हो जाते हैं.

उत्तरः भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय नेतृत्व में मनीष कश्यप ने भाजपा ज्वाइन किया है. मनीष कश्यप बीजेपी के परिवार में शामिल हुआ है. इसका हम दिल से स्वागत करते हैं. भाजपा में हर कार्यकर्ता के दुख सुख में पार्टी उनके साथ है. जो भी भाजपा के सिद्धांत पर खड़ा होता है वह पार्टी में शामिल हो सकता है.

प्रश्नः मनीष कश्यप के ऊपर एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनके ऊपर रासुका भी लगा था. जेल गए थे. उसके बावजूद भी उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया गया क्या कहेंगे आप.

उत्तरः उन्होंने पार्टी में जुड़ने की इच्छा जाहिर की. मनोज तिवारी जी के साथ मिलकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की. रासुका देशद्रोही पर लगता है. लेकिन मनीष कश्यप देशद्रोही नहीं है. उन्होंने कोई ऐसा देशद्रोह का काम नहीं किया है. एक व्यक्ति के खिलाफ उन्होंने बोला था. जो उस समय सत्ता में था और उन्होंने रासुका लगवा दिया था. एक व्यक्ति के खिलाफ बोलना मनीष कश्यप को भारी पड़ गया था. जिसके कारण उसके ऊपर रासुका लगा था. भाजपा 21 करोड़ कार्यकर्ताओं का परिवार है और इस परिवार में जो भी आता है उसका स्वागत होता है.

प्रश्नः क्या मनीष कश्यप के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी डर गई.

उत्तरः भाजपा किसी से भी नहीं डरती. हमारी पार्टी में जो भी लोग आता है हम उसका स्वागत करते हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांत पर चलती है. भाजपा का कोई ऐसा बूथ नहीं है जहां पर उनके कार्यकर्ता नहीं है. भाजपा को छोड़कर इतनी बड़े कार्यकर्ताओं की टीम पूरे देश में किसी के पास नहीं है. पश्चिमी चंपारण के जनता का प्रेम है कि वह लगातार मुझे तीन बार यहां से चुनाव जीता रही है. मैंने यहां पर सरकार की सारी योजनाओं को उतरा है. इस बार फिर जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है.

प्रश्नः क्या मनीष कश्यप ने बीजेपी के सामने जो शर्त रखी है, बीजेपी ने उनके शर्त को मान लिया है. मनीष कश्यप की शर्त पर बीजेपी में शामिल कराया गया है.

उत्तरः मैं एक कार्यकर्ता हूं. मेरा दायित्व एक कार्यकर्ता के रूप में है. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. पार्टी में जो भी बात होती है वह केंद्रीय नेतृत्व ही करता हैं. पार्टी जो भी निर्णय लेती है हम कार्यकर्ता के रूप में उस निर्णय को मानते हैं.

मनीष कश्यप.
मनीष कश्यप.

इसे भी पढ़ेंः इसे भी पढ़ेंः मनीष कश्यप BJP में शामिल, दिल्ली में मनोज तिवारी की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता - Manish Kashyap

इसे भी पढ़ेंः मनीष कश्यप के घर पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, बोले- 'अन्याय के खिलाफ लड़ाई में बीजेपी आपके साथ है'

इसे भी पढ़ेंः 'जेल से निकलने के बाद मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा', वायरल हो रहा यूट्यूबर मनीष कश्यप का वीडियो

इसे भी पढ़ेंः चुनावी सीन से गायब हो गए पवन सिंह और गुंजन सिंह! BJP के खिलाफ कितना दम दिखा पाएंगे मनीष कश्यप? - Bihar Politics

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.