कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत डायरेक्ट्रेट पवेलियन में ही कुछ समय पहले विजिटर गैलरी बनाई गई थी. इस विजिटर गैलरी को बेस्ट हेरिटेजड एंड प्रिवेंशन अवार्ड मिला है. इसे यूं भी कह सकते हैं, कि एक बार फिर कानपुर स्मार्ट सिटी कार्यों का डंका विश्व पटल पर बजा है.
दिल्ली में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देश की 100 स्मार्ट सिटी के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को नॉमिनेट किया गया था. कानपुर से विजिटर गैलरी को प्रदर्शित किया गया। जिसे उक्त अवार्ड के लिए चुना गया. इस मामले पर इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के सीएमडी प्रदीप सिंह खरोला, संयुक्त सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ए धनलक्ष्मी समेत अन्य विशिष्टजनों ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को बेस्ट हेरिटेज एंड प्रिवेंशन अवार्ड देकर सम्मानित किया. नगर आयुक्त ने कहा कि कानपुर में जो विजिटर गैलरी बनी है, वैसे मॉडल पूरे देश में कहीं नहीं है. वहीं, कुछ माह पहले भी स्मार्ट सिटी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में स्मार्ट सिटी के तहत बने द स्पोर्ट्स हब मॉडल को विश्व पटल पर चुना गया था.
सचिन तेंदुलकर का साइन किया हुआ बैट समेत कई यादें गैलरी में
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि कानपुर में जो विजिटर गैलरी बनी है उसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले व भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर रहे सचिन तेंदुलकर का साइन किया हुआ बैट मौजूद है. इसके अलावा, यहां कई क्रिकेटर्स की जीवनी पर आधारित किताबें हैं. कई क्रिकेटर्स के सालों पुराने फोटोजे हैं. कानपुर स्मार्ट सिटी द्वारा यहां स्वचलित क्रिकेट सेमुलेटर बनाया गया है. अब तक कानपुर के 50 हजार से अधिक लोग इस विजिटर गैलरी को देख चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या जाने के लिए दूसरे की पत्नी को बताया था अपनी, जानिए कारसेवक राजू पाठक की कहानी