ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये, जानिए सरकार का क्या है प्लान - MAIYAN SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को इस महीने 5 हजार रुपए मिलेंगे. दो किस्तों में यह राशि जारी की जाएगी.

MAIYAN SAMMAN YOJANA
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 1:15 PM IST

रांचीः मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जनवरी माह में लाभुकों को 2500 रु. की जगह 5000 रु. मिलेंगे. करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में यह राशि ट्रांसफर होगी. यह राशि दो किस्त में जारी होगी.

दिसंबर माह की किस्त जारी करने के लिए 6 जनवरी को नामकुम के खोजाटोली में मंईयां सम्मान समारोह का आयोजन प्रस्तावित जबकि जनवरी माह की किस्त 11 जनवरी को पूर्व प्रस्तावित शेड्यूल के तहत जारी होगी. लिहाजा, जनवरी माह में मंईयां सम्मान लाभुकों के खाते में 6 जनवरी को 2500 रु और 11 जनवरी को 2500 रु. ट्रांसफर किए जा सकते हैं. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के विश्वस्त सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

दरअसल, 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के बीच 2,500 रु. की पहली किस्त जारी की जानी थी. इसके लिए नामकुम में कार्यक्रम की तैयारी की गई थी. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राजकीय शोक घोषित किए जाने की वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. उसी दिन रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ईटीवी भारत को बताया था कि बहुत जल्द कार्यक्रम की अगली तारीख तय की जाएगी.

खास बात है कि 28 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर हर जिले की कुछ लाभुकों के बीच 2,500 रु. की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी गई थी. शेष लाभुकों के बीच सीएम हेमंत सोरेन द्वारा बटन दबाने के बाद राशि ट्रांसफर होनी थी. लिहाजा, ज्यादातर महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं होने पर कंफ्यूजन पैदा हो गया था. इसी वजह से 6 जनवरी को मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम रखा गया है. इसमें पूरे राज्य से करीब 3 लाख लाभुक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मंईयां सम्मान योजना को लेकर खूब राजनीति हुई थी. पूर्व में इस योजना के तहत लाभुकों को 1,000 रु. प्रति माह दिए जा रहे थे. लेकिन भाजपा ने सरकार बनने पर गोगो-दीदी योजना के तहत 2100 रु. प्रति माह देने की घोषणा कर दी थी. जवाब में तत्कालीन हेमंत कैबिनेट ने सम्मान राशि को 1000 रु. प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रु. देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी.

रांचीः मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जनवरी माह में लाभुकों को 2500 रु. की जगह 5000 रु. मिलेंगे. करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में यह राशि ट्रांसफर होगी. यह राशि दो किस्त में जारी होगी.

दिसंबर माह की किस्त जारी करने के लिए 6 जनवरी को नामकुम के खोजाटोली में मंईयां सम्मान समारोह का आयोजन प्रस्तावित जबकि जनवरी माह की किस्त 11 जनवरी को पूर्व प्रस्तावित शेड्यूल के तहत जारी होगी. लिहाजा, जनवरी माह में मंईयां सम्मान लाभुकों के खाते में 6 जनवरी को 2500 रु और 11 जनवरी को 2500 रु. ट्रांसफर किए जा सकते हैं. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के विश्वस्त सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

दरअसल, 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के बीच 2,500 रु. की पहली किस्त जारी की जानी थी. इसके लिए नामकुम में कार्यक्रम की तैयारी की गई थी. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राजकीय शोक घोषित किए जाने की वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. उसी दिन रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ईटीवी भारत को बताया था कि बहुत जल्द कार्यक्रम की अगली तारीख तय की जाएगी.

खास बात है कि 28 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर हर जिले की कुछ लाभुकों के बीच 2,500 रु. की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी गई थी. शेष लाभुकों के बीच सीएम हेमंत सोरेन द्वारा बटन दबाने के बाद राशि ट्रांसफर होनी थी. लिहाजा, ज्यादातर महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं होने पर कंफ्यूजन पैदा हो गया था. इसी वजह से 6 जनवरी को मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम रखा गया है. इसमें पूरे राज्य से करीब 3 लाख लाभुक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मंईयां सम्मान योजना को लेकर खूब राजनीति हुई थी. पूर्व में इस योजना के तहत लाभुकों को 1,000 रु. प्रति माह दिए जा रहे थे. लेकिन भाजपा ने सरकार बनने पर गोगो-दीदी योजना के तहत 2100 रु. प्रति माह देने की घोषणा कर दी थी. जवाब में तत्कालीन हेमंत कैबिनेट ने सम्मान राशि को 1000 रु. प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रु. देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी.

ये भी पढ़ेंः

मंईयां सम्मान के कारण छात्रवृत्ति और राशन पर संकट! बाबूलाल मरांडी ने उठाया सवाल, सत्ता पक्ष ने बोला जवाबी हमला

मंईयां सम्मान योजना के तहत खटाखट महिलाओं के अकाउंट में आए पैसे, सीएम हेमंत ने कहा- जो कहा उसे पूरा किया

28 दिसंबर को नहीं मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि, कार्यक्रम स्थगित, जानिए क्या है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.