बेमेतरा: बेमेतरा शहर के मोहभट्टा वार्ड के वार्डवासियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन का लाभ नहीं मिल रहा. योजना का लाभ न मिलने से नाराज महिलाओं ने नगर पालिका की पार्षद नीतू कोठारी की अगुआई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.
महतारी वंदन का फार्म ऑनलाइन नहीं किया गया: इस बारे में नगर पालिका की पार्षद नीतू कोठारी ने कहा, "वार्ड की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. सभी महिलाओं के आधार को वेबसाईट से भुगतान की स्थिति चेक करने पर फार्म नहीं मिला. मामला गंभीर है. इस मामले की जांच कर लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर उचित कार्रवाई करते हुए सभी महिलाओं को महतारी योजना का लाभ देना सुनिश्चित करना चाहिए.
नगर पालिका परिषद बेमेतरा के अंतर्गत कुछ महिलाएं आई थी, जिनका कहना था कि महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा था. परंतु उन्हें अब तक राशि नहीं मिला है. प्रकरण को मैंने जांच के लिए भेजा है, यदि महिलाएं पात्र होंगी तो उन्हें राशि दिलाई जाएगी. -रणबीर शर्मा, कलेक्टर, बेमेतरा
महिलाओं को नहीं मिल रहा योजना का लाभ: दरअसल, बेमेतरा के मोहभठ्ठा वार्ड के सैकड़ों महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का फार्म जमा किया था. सभी ने आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक खाता, परिचय पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि के साथ 20 फरवरी से पहले ही जमा किए थे. हालांकि आंगनबाड़ी की चस्पा सूची में वार्ड के 176 महिलाओं का नाम नहीं होने पर सम्बंधित आंगनबाड़ी से जानकारी ली गई, तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सभी फार्म नगर पालिका के कर्मचारी लेकर गए हैं. हालांकि अब तक महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.