बेमेतरा: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके. इसी कड़ी में नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां स्कूली बच्चों ने दीप जलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. साथ ही 7 मई को लोकसभा चुनाव में वोट करने अपील भी की.
रंगोली और दीप जलाकर किया जागरूक: नवागढ़ हाई स्कूल मैदान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस दौरान बच्चों ने रंगोली, चित्रकला के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने हजारों की संख्या में दीप जलाया और जिलेवासियों को मतदान करने का संदेश दिया. इस अवसर पर नवागढ़ के एसडीएम मुकेश कुमार गोड और तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज: बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर शर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम चला रहा है. स्वीप कार्यक्रम के जरिए जिले के अलग अलग स्थानों में कई प्रकार से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में लाखों महिलाओं को एक साथ मतदान की शपथ दिलाकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया है. नवागढ़ जनपद पंचायत ने विभिन्न गांवों में बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया है. ऐसा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.