बेमेतरा : जिले के 102 सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक और कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 03 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. इस वजह से सबसे ज्यादा किसान परेशान हुए. उन्हें खाद लेने में समस्या हो रही थी. जिसके बाद शनिवार को बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सेवा सरकारी समिति कर्मचारियों की मांग को मान लिया है.
निलंबन की कार्रवाई शून्य, हड़ताल समाप्त : कलेक्टर रणबीर शर्मा के दिशा निर्देशन में सहकारिता विभाग के अधिकारी धरनास्थल पहुंचे. अधिकारियों ने निलंबित समिति प्रबंधक व ऑपरेटर को पुनः बहाल करने घोषणा की है. जिसके बाद सेवा सहकारी समिति संघ के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर दिया और वापस काम पर लौट आए हैं.
निलंबन निरस्त कराने हड़ताल पर थे कर्मचारी : सप्ताह भर पहले ही बेमेतरा कलेक्टर ने जिले के तीन समिति प्रबंधक और तीन डाटा एंट्री ऑपरेटरों को कार्य में लापरवाही बरतने की वजह से निलंबित कर दिया था. इस एकतरफा कार्रवाई से नाराज सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक और अन्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे. हड़ताल के चलते खेती-किसानी का कार्य प्रभावित हो रहा था. साथ ही किसानों को खेती करने के लिए सोसायटी से नगद राशि के साथ-साथ खाद नहीं मिल रही थी. शासन की सभी योजनाओं का संचालन भी पूरी तरह से ठप्प हो गया था. इसलिए सहकारी समिति संघ के सामने जिला प्रशासन को झुकना पड़ा है.