बेमेतरा : जिले के बेरला स्थित डीसीबी बैंक शाखा में किसान के साथ धोखाधड़ी हुई है. पीड़ित किसान दिनेश कुमार साहू के खाते से बिना जानकारी 1.40 लाख रुपए दूसरे के खाते में ट्राीसफर करने के आरोप हैं. किसान ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में शिकायत की है. एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल ने केस की जांच करने की बात कही है.
किसान ने की एसडीओपी से शिकायत : पूरा वाकया बेरला के डीसीबी बैंक का है. जहां साल 2018 में किसान दिनेश कुमार साहू ने बेरला के शाखा से केसीसी लोन लिया था. उसी दौरान अचानक किसान के खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये नटवर लाल पटेल के खाते में ट्रांसफर हो गया. जिसकी शिकायत किसान ने बैंक प्रबंधन से की थी. वह पुलिस थाना का भी सैकड़ों बार चक्कर काट चुका है, लेकिन उसके बाद भी किसान की समस्या का निराकरण नहीं किया गया.
तत्कालीन प्रबंधक पर ब्लैंक चेक लेने का आरोप : किसान दिनेश कुमार साहू ने बेरला एसडीओपी दिनेश कुमार साहू को आवेदन सौंपा है. इसमें बताया गया है कि डीसीबी बैंक बेरला के तत्कालीन बैंक मैनेजर ने किसान से कोरा चेक में हस्ताक्षर करके रख लिया था. कुछ दिनों बाद जब किसान ने बैंक में अपना खाता चेक करवाया तो करीब 1 लाख 40 हजार ट्रांसफर किए जाने का खुलासा हुआ था. बैंक से मिले रिकार्ड के मुताबित, किसान के खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये नटवर लाल पटेल के खाते में ट्रांसफर हुए है.
पुलिस ने जांच और कार्रवाई का दिया भरोसा : परेशान किसान ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है. पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल से किसान ने इस संबंध में शिकायत की है. बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल ने किसान को जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है.