बेगूसराय: बेगूसराय दौरे पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने विपक्ष और लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला. वहीं, उन्होंने केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष पैकेज देने पर प्रधानमंत्री की तारीफ की है. इसके अलावा बिहार में बढ़ रहे अपराध का कारण अधिकारियों में अनुश्रवण की कमी बताया है. उन्होंने कहा है कि अधिकारियों के पास सभी कानूनी अधिकार है. आप अनुश्रण कीजिए और बिहार की उम्मीद बनिए. इन दिनों अपराध की जितनी भी घटना घटी है उसमें कहीं से भी सरकार का प्रोटेक्शन नहीं है.
'लालू यादव पीएम को धन्यवाद कहें': वहीं, इस अवसर पर उन्होंने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि सबको पता है की बिहार में पहले क्या था आज क्या है. आरसीपी सिंह ने लालू यादव के विषेश राज्य के दर्जे पर प्रहार करते हुए कहा की पीएम ने बिहार को जो दिया है, उसकी उम्मीद कोई कर भी नहीं सकता था. इसलिए लालू यादव को पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहिए. आरसीपी सिंह ने बिहार में पूल गिरने के मामले पर कहा कि दोषियों पर आपराधिक मुकदमा ही नहीं विभागीय कार्रवाई भी की जानी चाहिए. साथ ही मेरी मांग है कि पुल गिरने से हुई क्षति की वसूली भी दोषी अधिकारियों से करनी चाहिए.
स्किल डेवलपमेंट से हो रहा विकास: बताते चले कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह आज जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बेगूसराय में आलोक बर्धन के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी बात रखी. हाल में जारी हुए बजट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि देश के एक करोड़ ग्रेजुएट को पीएम मोदी 500 कंपनी में ट्रेनिंग दिलवाने का काम कर रहें है. ताकि बच्चों को रोजगार मिल सके. इसके अलावा जिन ग्रेजुएट में गुणवत्ता नहीं आ पाई है, उनका स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से विकास हो रहा है.
कनेक्टिविटी होना बहुत जरूरी: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बजट में नए एयरपोर्ट और नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना को शामिल किया है. बेगूसराय बिहार का एक ऐसा जिला है जिसका अपना महत्त्व है. यहां बहुत ज्यादा संभावना है. इस लिए यहां के लोगों की एयरपोर्ट की मांग जायज है. आज कोई भी काम करने के लिए एयरपोर्ट, रेल और सड़क की कनेक्टिविटी होना बहुत जरूरी है.
"प्रधानमंत्री ने बहुत सोच समझ कर चिराग पासवान को फूड और गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल मिनिस्टर बनाया है. आज हर जगह फूड और टेक्सटाइल का मेगा पार्क है. टेक्सटाइल पार्क की बात करें तो यहां बीस लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. वहीं, फूड डिपार्टमेट भी काफी अहम है. बिहार में कृषि के बाद टेक्सटाइल सबसे बड़ा सेक्टर है, जहां रोजगार की सबसे ज्यादा संभावना है. ऐसे में बेगूसराय के गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल मंत्री बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं." - आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नीतीश का किया बचाव: बिहार में विपक्ष द्वारा जंगल राज की बात कहे जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में पहले क्या था आज क्या है, यह बात सब जानते है. उन्होंने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि बिहार में आज जो भी दुकानें है वो देर रात तक खुल रहती है. यह सही बात है कि कुछ घटनाएं हुई है, मुझे लगता है कि जो भी प्रशासनिक पदाधिकारी तैनात हैं उन्हें अपने स्तर पर अनुश्रवण करना चाहिए. वो नहीं हो रहा है, इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डीएम और एसपी को डायरेक्शन देना पड़ रहा है.
पदाधिकारी सही तरीके से मॉनिटरिंग करें: उन्होंने कहा कि मैं भी एक पदाधिकारी रहा हूं इसलिए अधिकारियों की यह जिम्मेवारी है. इसके लिए सरकार उन्हें तनख्वाह देती है. आरपीसी सिंह ने पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि पदाधिकारी सही तरीके से मॉनिटरिंग कीजिए और बिहार की उम्मीद बनिए. बिहार में कानून राज को स्थापित कीजिए. जो राजनीतिक नेतृत्व है वो आपको हर तरीके से स्पोर्ट करेंगे.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का होगा विकास: उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह विपक्ष की शॉर्ट साइटेड सोच है. क्या बिहार भारत देश का हिस्सा नहीं है. यही विपक्ष के लोग रोना रोते है कि बिहार पिछड़ा हिस्सा है बिहार को जो मिलना चाहिए नहीं मिल रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री ने इसके लिए बढ़ कर काम किया है तो विपक्ष कहती है कि बिहार को बहुत मिला है. तो क्या दूसरे राज्यों को नहीं मिला है. पहली बार एक-दो नहीं बल्कि चार एक्सप्रेस वे दिया गया है. पहली बार बिहार के नॉर्थ में आने वाले बाढ़ प्रभावित इलाकों के विकास के लिय साढ़े ग्यारह हजार करोड़ दिया गया है.
पीएम ने वो दिया जो सोचा नहीं: साथ ही 21 हजार करोड़ नए मेडिकल कॉलेज और नए एयरपोर्ट के निर्माण के लिए दिया गया है. उन्होनें गया और राजगीर के विकास पर पैसा दिए जाने पर कहा कि बोधगया बिहार ही नहीं विश्व स्तर पर भी प्रसिद्ध है, जबकि राजगीर मगध की राजधानी रही है. जहां सप्त ऋषियों का कुंड है. इसलिए पीएम ने बिहार को वो दिया जिसके बारे में लोग सोचते भी नहीं थे.
'बिहार को 70 हजार करोड़ दिया': इस अवसर पर लालू यादव पर प्रहार करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे और लालू यादव रेल मंत्री ही नहीं, उनके एक मजबुत सहयोगी थे. 2012 में हम लोगों ने इस मुद्दे पर पूरा राम लीला मैदान भर दिया था. साथ ही शरद यादव के नेतृत्व में मनमोहन सिंह को ज्ञापन भी दिया था. लेकिन लालू यादव उस वक्त ऐसा नहीं करा सकें.
'लालू यादव प्रधानमंत्री का धन्यवाद करें': विशेष राज्य के दर्जा पर कहा कि आप विशेष राज्य के दर्ज की मांग इसलिए करते है क्योंकि आपको सुविधा मिले, संसाधन मिले और निवेश मिले. प्रधानमंत्री ने तो पहले ही बिहार को 70 हजार करोड़ दे दिया है. मैं लालू यादव से अनुरोध करूंगा कि वो प्रधानमंत्री का धन्यवाद करें.
इसे भी पढ़े- JDU से BJP और अब खुद की पार्टी! अपनी 'गुप्त योजना' से विधानसभा चुनाव में किसका 'खेल' बिगाड़ेंगे RCP सिंह? - RCP Singh