ETV Bharat / state

' हिंदुओं के धार्मिक स्थलों और कांवर यात्रा में बंद होनी चाहिए मुसलमानों की दुकान' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान - GIRIRAJ SINGH

BEGUSARAI GIRIRAJ SINGH BIG STATEMENT: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के धार्मिक स्थलों और कांवर यात्रा में मुसलमानों की दुकानदारी बंद होनी चाहिए. पढ़िये पूरी खबर,

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 10:42 PM IST

ये क्या बोल गये गिरिराज सिंह ? (ETV BHARAT)

बेगूसरायः अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने हाथ में कलावा बांधकर जो मुसलमान हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर दुकानदारी कर रहे हैं वो बंद होनी चाहिए. उन्होंने इसको लेकर प्रशासन से कार्रवाई की भी मांग की.

'माहौल होता है खराब': गिरिराज सिंह ने कहा कि "अयोध्या हो बनारस हो या फिर सावन का महीना. हर क्षेत्र में हाथ में कलावा बांधकर खुद को हिंदू की तरह दिखाकर जो दुकान खोलते हैं वो ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के दुकानदार होते हैं. ये सब बंद होना चाहिए क्योंकि इनकी वजह से कई बार मारपीट तक की नौबत आ जाती है. इसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे मामलों पर रोक लगनी चाहिए."

"मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि इसके कारण झगड़ा-झंझट होता है. इसके खिलाफ करवाई करें. मुसलमानो को भी चाहिए कि वो ऐसा न करें जिससे हिन्दू धर्म बाधित हो." गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'सनातन संस्कृति पर हो रहा है प्रहार': गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि "इस देश का दुर्भाग्य है वरना पूर्वजों ने 1947 में धर्म के नाम पर बने पाकिस्तान में मुसलमानों को भेज दिया होता तो आज भारत में ऐसे प्रश्न निकलकर नहीं आते. आज वोट बैंक की राजनीति करनेवाले सनातन संस्कृति के ऊपर प्रहार कर रहे हैं."

'लालू सबसे कमजोर नेता': गिरिराज सिंह ने लालू एंड फैमिली पर भी निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि "मैं पहले भी कह चुका हूं कि लालू यादव से कमजोर कोई भी नहीं है, क्योंकि जो नेता परिवार में सिमट कर रह गया उससे बड़ा कमजोर नेता कोई नहीं होता है."

'लालू को नीतीश के पैर छूकर प्रणाम करना चाहिए': गिरिराज सिंह ने कहा कि " लालू यादव को नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम करना चाहिए और उनकी फ़ोटो की लॉकेट पहन लेना चाहिए. क्योंकि अगर 2015 में नीतीश कुमार से भूल हुई और उन्होंने लालू को नयी राजनीतिक जिंदगी दी. इसलिए नीतीश कुमार का लॉकेट पहने नहीं तो 22 पर सिमट जाएंगे."

ये भी पढ़ेंः'मुझे भी मुसलमानों ने वोट नहीं दिया', देवेश चंद्र ठाकुर को मिला गिरिराज सिंह का साथ - Giriraj Singh

'बकरीद पर सार्वजनिक स्थल पर बकरे की ना दें कुर्बानी'- गिरिराज सिंह की अपील - Bakrid 2024

ये क्या बोल गये गिरिराज सिंह ? (ETV BHARAT)

बेगूसरायः अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने हाथ में कलावा बांधकर जो मुसलमान हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर दुकानदारी कर रहे हैं वो बंद होनी चाहिए. उन्होंने इसको लेकर प्रशासन से कार्रवाई की भी मांग की.

'माहौल होता है खराब': गिरिराज सिंह ने कहा कि "अयोध्या हो बनारस हो या फिर सावन का महीना. हर क्षेत्र में हाथ में कलावा बांधकर खुद को हिंदू की तरह दिखाकर जो दुकान खोलते हैं वो ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के दुकानदार होते हैं. ये सब बंद होना चाहिए क्योंकि इनकी वजह से कई बार मारपीट तक की नौबत आ जाती है. इसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे मामलों पर रोक लगनी चाहिए."

"मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि इसके कारण झगड़ा-झंझट होता है. इसके खिलाफ करवाई करें. मुसलमानो को भी चाहिए कि वो ऐसा न करें जिससे हिन्दू धर्म बाधित हो." गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'सनातन संस्कृति पर हो रहा है प्रहार': गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि "इस देश का दुर्भाग्य है वरना पूर्वजों ने 1947 में धर्म के नाम पर बने पाकिस्तान में मुसलमानों को भेज दिया होता तो आज भारत में ऐसे प्रश्न निकलकर नहीं आते. आज वोट बैंक की राजनीति करनेवाले सनातन संस्कृति के ऊपर प्रहार कर रहे हैं."

'लालू सबसे कमजोर नेता': गिरिराज सिंह ने लालू एंड फैमिली पर भी निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि "मैं पहले भी कह चुका हूं कि लालू यादव से कमजोर कोई भी नहीं है, क्योंकि जो नेता परिवार में सिमट कर रह गया उससे बड़ा कमजोर नेता कोई नहीं होता है."

'लालू को नीतीश के पैर छूकर प्रणाम करना चाहिए': गिरिराज सिंह ने कहा कि " लालू यादव को नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम करना चाहिए और उनकी फ़ोटो की लॉकेट पहन लेना चाहिए. क्योंकि अगर 2015 में नीतीश कुमार से भूल हुई और उन्होंने लालू को नयी राजनीतिक जिंदगी दी. इसलिए नीतीश कुमार का लॉकेट पहने नहीं तो 22 पर सिमट जाएंगे."

ये भी पढ़ेंः'मुझे भी मुसलमानों ने वोट नहीं दिया', देवेश चंद्र ठाकुर को मिला गिरिराज सिंह का साथ - Giriraj Singh

'बकरीद पर सार्वजनिक स्थल पर बकरे की ना दें कुर्बानी'- गिरिराज सिंह की अपील - Bakrid 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.