बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक बार फिर जयमाला के दौरान फायरिंग में दूल्हे का भांजा गोली लगने से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक की तबीयत सामान्य बनी हुईं है. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की है.
बेगूसराय में हर्ष फायरिंग: घायल युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित काले चंद्रपुर के रहने वाले सुनील कुमार महतो के बेटे प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रिंस अपने मामा के शादी में शरीक होने चेरियाबरियार थाना क्षेत्र के अर्जुन टोल से बीरपुर प्रखण्ड के पकड़ी गांव गया था. इसी दौरान जयमाला के दौरान पास ही बैठे एक युवक के द्वारा पिस्तौल निकाल कर हर्ष फायरिंग कर दी. जिससे युवक के पैर में गोली लग गई.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: हर्ष फायरिंग से अफरातफरी मच गई. आनन फानन में मौजूद लोगों ने उसे स्थानीय एक डॉक्टर के पास ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनो ने बताया की आरोपी युवक को मौके से पुलिस ने गिरफतार कर लिया है.
"मैं अपने मामा के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. बारात लगने के बाद जयमाला की रस्म अदा की जा रही थी. तभी उसी के पास में ही बैठे युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी. गोली सीधे मेरे पैर में लगी और घायल होकर गिर पड़ा." -प्रिंस कुमार, घायल
आरोपी युवक गिरफ्तार: जयमाला के दौरान मौजूद लोगों को पता नहीं चला कि फायरिंग हुई. जब दूल्हे का भांजा कुर्सी से गिर पड़ा और दर्द से कराने लगा. लोगों ने फौरन इस घटना की सूचना वीरपुर थाना पुलिस को दी गई. वीरपुर थाने के पुलिस पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें
Firing In Begusarai: घोड़े पर बैठकर ठांय-ठांय, SP ने दिया जांच का आदेश.. देखें VIDEO
बेगूसराय में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, जयमाल के समय चली गोली से युवक घायल
बेगूसराय में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में बार बालाओं के डांस में चली गोली से 10 साल का बच्चा जख्मी