ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने बांटे दीये, कहा- जमकर मनाएं दीपावली - राम मंदिर निर्माण

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब महज दो ही दिन रह गए हैं. रामभक्तों का उत्साह चरम पर है. मुस्लिम समाज के लोग भी उत्साह को बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने लोगों की दीये (Pran Pratistha Diya Distribution) बांटे.

अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने लोगों को बांटे दीये.
अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने लोगों को बांटे दीये.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 1:43 PM IST

अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने लोगों को बांटे दीये.

अलीगढ़ : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के मुस्लिम समाज के लोगों में भी उत्साह है. वे भी अपने-अपने तरीके से इस ऐतिहासिक मौके पर अपना योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं. शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू समाज के गरीब लोगों को मिट्टी की दीये बांटे. लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीप जलाकर जमकर दीपावली मनाने की अपील की.

लोगों को बांटे गए दीये.
लोगों को बांटे गए दीये.

अलीगढ़ शहर के देहलीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खटीकान इलाके में शुक्रवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से पीएम मोदी के घर- घर दीपक जलाने के आह्वान पर स्टाल लगाकर गरीब लोगों को मिट्टी के दीये बांटे गए. इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष फरीन मोहसिन अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समाज के गरीब लोगों को दीये बांटे हैं. 22 जनवरी को श्रीराम अपने घर वापस आ रहे हैं. लोग इसे लेकर उत्साहित हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इतने सक्षम भी नहीं हैं कि वे दीये खरीद सकें. इसे देखते हुए उन्हें दीये का वितरण किया गया है.

जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि इस दिन देश एक बार फिर दिवाली मनाएगा. इंशा अल्लाह ताला, हर साल इस दिन दिवाली मनाई जाएगी. लोगों से अपील की गई है कि 22 जनवरी को इतनी भव्य रूप में दिवाली मनाएं कि अब तक की सारी दिवाली फीकी पड़ जाए. वहीं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोहम्मद मोहसिन अंसारी ने कहा कि आज जो प्रोग्राम किया गया है, इसमें मुस्लिम समाज की तरफ से दीपक वितरित किए गए हैं. इसके जरिए हिंदू -मुस्लिम भाईचारे का पैगाम भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कुंभ सिटी की तर्ज पर होगी अयोध्या की सफाई, नगर विकास विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान

अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने लोगों को बांटे दीये.

अलीगढ़ : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के मुस्लिम समाज के लोगों में भी उत्साह है. वे भी अपने-अपने तरीके से इस ऐतिहासिक मौके पर अपना योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं. शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू समाज के गरीब लोगों को मिट्टी की दीये बांटे. लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीप जलाकर जमकर दीपावली मनाने की अपील की.

लोगों को बांटे गए दीये.
लोगों को बांटे गए दीये.

अलीगढ़ शहर के देहलीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खटीकान इलाके में शुक्रवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से पीएम मोदी के घर- घर दीपक जलाने के आह्वान पर स्टाल लगाकर गरीब लोगों को मिट्टी के दीये बांटे गए. इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष फरीन मोहसिन अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समाज के गरीब लोगों को दीये बांटे हैं. 22 जनवरी को श्रीराम अपने घर वापस आ रहे हैं. लोग इसे लेकर उत्साहित हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इतने सक्षम भी नहीं हैं कि वे दीये खरीद सकें. इसे देखते हुए उन्हें दीये का वितरण किया गया है.

जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि इस दिन देश एक बार फिर दिवाली मनाएगा. इंशा अल्लाह ताला, हर साल इस दिन दिवाली मनाई जाएगी. लोगों से अपील की गई है कि 22 जनवरी को इतनी भव्य रूप में दिवाली मनाएं कि अब तक की सारी दिवाली फीकी पड़ जाए. वहीं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोहम्मद मोहसिन अंसारी ने कहा कि आज जो प्रोग्राम किया गया है, इसमें मुस्लिम समाज की तरफ से दीपक वितरित किए गए हैं. इसके जरिए हिंदू -मुस्लिम भाईचारे का पैगाम भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कुंभ सिटी की तर्ज पर होगी अयोध्या की सफाई, नगर विकास विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.