ETV Bharat / state

होली पर रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बेमेतरा में गृह मंत्री ने जवानों संग खेली होली - Raipur Police took out flag march

रायपुर में होली से पहले पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल हुड़दंगियों को सख्त चेतावनी दी. सुरक्षा के मोर्चे पर तैनात जवानों ने लोगों से सेफ होली खेलने की अपील की है. प्रदेश के डिप्टी सीएम ने रविवार को बेमेतरा में पुलिस जवानों के साथ होली खेली है.

Raipur Police flag march
रायपुर पुलिस फ्लैग मार्च
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 11:04 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 7:33 AM IST

रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रायपुर/बेमेतरा: रायपुर सहित पूरे देश में 25 मार्च सोमवार को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली से पहले रायपुर पुलिस ने रविवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला. होली पर सुरक्षा को लेकर रायपुर में 800 से अधिक जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं. लगभग 100 पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है. इसके साथ ही 100 से अधिक जगहों पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट भी बनाया है. होली में डायल 112 की गाड़ियां भी उपलब्ध रहेगी. इस दौरान रायपुर एसएसपी ने कहा कि, "होली के दौरान कोई भी हुड़दंग या बदमाशी करता है, तो उसकी होली जेल में मनेगी."

रायपुर एसएसपी ने दी चेतावनी: रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि, "होली के दौरान जो भी बदमाशी करते हुए नजर आएगा, उसकी होली जेल में मनेगी. होली को लेकर पुलिस ने शनिवार से ही वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है. शराब पीकर वाहन चलाना, तीन सवारी वाहन चलाना, इस तरह से लगभग 1000 गाड़ियों की चेकिंग पुलिस ने की है. 100 से अधिक गाड़ियों पर कार्रवाई भी की गई है. होली को लेकर पूरे शहर में 800 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. रविवार और सोमवार को इन जवानों की ड्यूटी शहर में लगाई गई है."

बेमेतरा में डिप्टी सीएम ने खेली होली: वहीं, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम ने पुलिस कर्मियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी है. बेमेतरा पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने पुलिस जवानों को मिठाई भी खिलाई.

बेमेतरा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा की होली

पूरा पुलिस महकमा तो होली के दूसरे दिन होली खेलता है, लेकिन मैंने सोचा की होली के एक दिन पहले आकर मैं सबके साथ मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दे दूं. यह वह महकमा है जो लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है. -विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री

बता दें कि जहां एक ओर पुलिस प्रशासन की ओर से होली के दौरान हुड़दंगियों पर लगाम कसा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर डिप्टी सीएम ने खुद बेमेतरा थाने आकर पुलिस कर्मियों संग होली खेल उनको होली की शुभकामाएं दी.

बस्तर में अनोखी होली, 600 सालों से राजपरिवार निभा रहे ये परम्परा, माड़पाल के अंगार से जगदलपुर में जलती है होलिका - Holika Dahan In Bastar
होली और चुनाव को लेकर जांजगीर पुलिस का फ्लैग मार्च, लोगों से की खास अपील - Janjgir Champa Police Took Out Flag
कोरबा में होली पर मातम, एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, फूड प्वॉइजनिंग की आशंका - Died By Food Poisoning In Korba

रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रायपुर/बेमेतरा: रायपुर सहित पूरे देश में 25 मार्च सोमवार को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली से पहले रायपुर पुलिस ने रविवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला. होली पर सुरक्षा को लेकर रायपुर में 800 से अधिक जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं. लगभग 100 पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है. इसके साथ ही 100 से अधिक जगहों पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट भी बनाया है. होली में डायल 112 की गाड़ियां भी उपलब्ध रहेगी. इस दौरान रायपुर एसएसपी ने कहा कि, "होली के दौरान कोई भी हुड़दंग या बदमाशी करता है, तो उसकी होली जेल में मनेगी."

रायपुर एसएसपी ने दी चेतावनी: रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि, "होली के दौरान जो भी बदमाशी करते हुए नजर आएगा, उसकी होली जेल में मनेगी. होली को लेकर पुलिस ने शनिवार से ही वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है. शराब पीकर वाहन चलाना, तीन सवारी वाहन चलाना, इस तरह से लगभग 1000 गाड़ियों की चेकिंग पुलिस ने की है. 100 से अधिक गाड़ियों पर कार्रवाई भी की गई है. होली को लेकर पूरे शहर में 800 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. रविवार और सोमवार को इन जवानों की ड्यूटी शहर में लगाई गई है."

बेमेतरा में डिप्टी सीएम ने खेली होली: वहीं, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम ने पुलिस कर्मियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी है. बेमेतरा पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने पुलिस जवानों को मिठाई भी खिलाई.

बेमेतरा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा की होली

पूरा पुलिस महकमा तो होली के दूसरे दिन होली खेलता है, लेकिन मैंने सोचा की होली के एक दिन पहले आकर मैं सबके साथ मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दे दूं. यह वह महकमा है जो लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है. -विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री

बता दें कि जहां एक ओर पुलिस प्रशासन की ओर से होली के दौरान हुड़दंगियों पर लगाम कसा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर डिप्टी सीएम ने खुद बेमेतरा थाने आकर पुलिस कर्मियों संग होली खेल उनको होली की शुभकामाएं दी.

बस्तर में अनोखी होली, 600 सालों से राजपरिवार निभा रहे ये परम्परा, माड़पाल के अंगार से जगदलपुर में जलती है होलिका - Holika Dahan In Bastar
होली और चुनाव को लेकर जांजगीर पुलिस का फ्लैग मार्च, लोगों से की खास अपील - Janjgir Champa Police Took Out Flag
कोरबा में होली पर मातम, एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, फूड प्वॉइजनिंग की आशंका - Died By Food Poisoning In Korba
Last Updated : Mar 25, 2024, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.