रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने होली से पहले ही राज्य के बिजली विभाग के कर्मचारियों का मिजाज डीए बढ़ाकर खुश कर दिया है. राज्य सरकार के फैसले के बाद अब बिजली विभाग के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाएगा. ये महंगाई भत्ता 50 फीसदी होगा. सरकार ने ये तोहफा बिजली विभाग के कर्मचारियों को दिया है. राज्य सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है.
बिजली विभाग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी बढ़ा: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज में कार्यरत नियमित अधिकारियों और कर्मचारियों सहित कार्यभारित कर्मचारियों का डीए बढ़ा दिया गया है. बढ़ा हुआ डीए दिनांक 01.01.2024 से लागू माना जाएगा. इससे पहले कर्मचारियो को 46 फीसदी डीए मिल रहा था. स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने इसका आदेश जारी किया. फैसले बाद संशोधित दर के मान से महंगाई भत्ते का नियमित भुगतान माह मार्च 2024 के वेतन के साथ किया जाएगा.
रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा डीए बढ़ने का फायदा: डीए बढ़ने के बाद जनवरी 2024 से फरवरी 2024 तक देय महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान मार्च 2024 से अप्रेल 2024 के वेतन के साथ दो समान किश्तो में किया जाएगा. बढ़े हुए डीए का लाभ पावर कंपनीज के ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मिलेगा, जो मार्च 2024 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. रिटायर होने वाले कर्मचारियों कों महंगाई भत्ते की एरियर्स की राशि का भुगतान सेवानिवृत्ति माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा. राज्य सरकार ने डीए बढ़ाने का तोहफा सिर्फ बिजली विभाग के कर्चमारियों को दिया है. राज्य सरकार के बाकी कर्मचारी भी अब डीए बढ़ाने की मांग को जल्द बुलंद करेंगे.