नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सभी 12 वार्ड कमेटी और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव बुधवार को होगा. ऐसे में इस चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों अपने पार्षदों के साथ बैठक कर रही है. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सभी पार्षदों और बीजेपी के सांसदों के साथ बैठक की. इसमें पार्षदों को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी ने 11 वार्ड समिति के लिए अपने प्रत्याशियों को उतारा है. जबकि, भाजपा ने 10 वार्ड कमेटी में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ एक वार्ड कमेटी में नामांकन दाखिल किया है.
कल होने वाले वार्ड कमेटी के चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्षदों की बैठक हुई. इसमें दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया, मनोज तिवारी, कमलजीत सेहरावत और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहे. दरअसल, योगेंद्र चंदोलिया कमलजीत सेहरावत और हर्ष मल्होत्रा दिल्ली नगर निगम में पार्षद और मेयर रह चुके हैं. ये तीनों अनुभवी नेता है. इन्होंने भी बैठक में हिस्सा लिया और सभी पार्षदों को दिशा निर्देश दिए कि कल किस प्रकार से वोटिंग करनी है.
12 वार्ड कमेटी के चुनाव को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशः मंगलवार को हुई बैठक को लेकर ETV Bharat से पार्षद शिखा राय और अमित नागपाल ने बताया कि कल वार्ड कमेटी का चुनाव होना है, जिसको लेकर आज हमारे सभी पार्षदों की बैठक थी. हमें पूर्ण रूप से भरोसा है कि 12 वार्ड कमेटी का चुनाव होना है जिसमें 7 वार्ड कमेटी हम जीत रहे हैं. और अन्य वार्ड कमेटी में भी जीतने की हमारी कोशिश जारी है.
ये भी पढ़ें : करोल बाग जोन के चेयरमैन का दावा- अब एमसीडी के कामों को मिलेगी रफ्तार
भाजपा के पार्षद लगातार दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगेः कल चुनाव में किस प्रकार से वोटिंग करनी है, क्योंकि ज्यादातर पार्षद नए बनकर आए हैं. उनके लिए वार्ड कमेटी का चुनाव नया है और कुछ पार्षद आम आदमी पार्टी से भी जो नए पार्षद बने हैं वह भारतीय जनता पार्टी में आए हैं. कल के चुनाव को लेकर आज की बैठक बहुत महत्वपूर्ण थी. हमें पूर्ण विश्वास है कि निगम के हित के लिए भाजपा के पार्षद लगातार दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे. वार्ड कमेटी के चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव भी होगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली नगर निगम वार्ड कमेटी चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी