ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक कर रहे शिक्षकों पर मधुमक्खियों का हमला, कई ने कमरों में कैद होकर बचाई जान

यूपी के कौशांबी जिले के एक काॅलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की काॅपियों का मूल्यांकन (Bees attacked teachers) कार्य कर रहे शिक्षकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान कई शिक्षक घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 9:59 AM IST

जानकारी देते शिक्षक

कौशाम्बी : जिले के एक कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की काॅपियों का मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान कई शिक्षक घायल हो गए. घायलों को उनके साथी शिक्षकों ने किसी प्रकार 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, मूल्यांकन कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों ने अपने आपको काॅलेज के कमरों में कैद कर रखा और वह मधुमक्खियों के शांत होने का इंतजार करते रहे.

मधुमक्खियों ने किया हमला : मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा स्थित श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज का है. काॅलेज परिसर में ही कई जगहों पर मधुमक्खियों ने छत्ता लगा रखा है. वहीं, दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में सैकड़ों शिक्षक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं. रोज की तरह मंगलवार को भी शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन करने में जुटे हुए थे. इस दौरान हुबलाल इंटर काॅलेज के अध्यापक उमा शंकर यादव और श्री ब्रह्मचारी इंटर काॅलेज तिलहपुर के अध्यापक शैलेन्द्र कुमार पानी पीने के लिए कमरे से बाहर निकले. तभी कॉलेज परिसर में ही मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों द्वारा हमले किए जाने पर दोनों शिक्षकों ने शोर मचाना शुरू किया और गिर पड़े. इस दौरान उनके साथी शिक्षक शेषधर मिश्रा और राहुल दुबे अन्य शिक्षकों के साथ उनको बचाने पहुंचे. जहां मधुमक्खियों ने चारों शिक्षकों को घायल कर दिया. कॉलेज परिसर में मूल्यांकन कार्य कर रहे अन्य शिक्षकों ने किसी प्रकार अपने साथी शिक्षकों को कॉलेज परिसर से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चारों शिक्षकों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, मूल्यांकन में लगे अन्य शिक्षकों ने मधुमक्खियों की वजह से अपने आपको कॉलेज के कमरों में ही कैद कर लिया.

शिक्षकों ने बताया कि ओसा इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कार्य तो हो रहा है लेकिन, वहां मधुमक्खियों का छत्ता लगे होने से काफी असुरक्षा है. वहीं, मधुमक्खियां के डर से शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में मधुमक्खियों के हमले से वृ्द्ध की मौत

यह भी पढ़ें : Research Of BHU: मधुमक्खियों के डंक से होगा कैंसर का इलाज, कीमोथेरेपी से कम हानिकारक होगा, जानिए कैसे?

जानकारी देते शिक्षक

कौशाम्बी : जिले के एक कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की काॅपियों का मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान कई शिक्षक घायल हो गए. घायलों को उनके साथी शिक्षकों ने किसी प्रकार 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, मूल्यांकन कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों ने अपने आपको काॅलेज के कमरों में कैद कर रखा और वह मधुमक्खियों के शांत होने का इंतजार करते रहे.

मधुमक्खियों ने किया हमला : मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा स्थित श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज का है. काॅलेज परिसर में ही कई जगहों पर मधुमक्खियों ने छत्ता लगा रखा है. वहीं, दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में सैकड़ों शिक्षक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं. रोज की तरह मंगलवार को भी शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन करने में जुटे हुए थे. इस दौरान हुबलाल इंटर काॅलेज के अध्यापक उमा शंकर यादव और श्री ब्रह्मचारी इंटर काॅलेज तिलहपुर के अध्यापक शैलेन्द्र कुमार पानी पीने के लिए कमरे से बाहर निकले. तभी कॉलेज परिसर में ही मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों द्वारा हमले किए जाने पर दोनों शिक्षकों ने शोर मचाना शुरू किया और गिर पड़े. इस दौरान उनके साथी शिक्षक शेषधर मिश्रा और राहुल दुबे अन्य शिक्षकों के साथ उनको बचाने पहुंचे. जहां मधुमक्खियों ने चारों शिक्षकों को घायल कर दिया. कॉलेज परिसर में मूल्यांकन कार्य कर रहे अन्य शिक्षकों ने किसी प्रकार अपने साथी शिक्षकों को कॉलेज परिसर से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चारों शिक्षकों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, मूल्यांकन में लगे अन्य शिक्षकों ने मधुमक्खियों की वजह से अपने आपको कॉलेज के कमरों में ही कैद कर लिया.

शिक्षकों ने बताया कि ओसा इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कार्य तो हो रहा है लेकिन, वहां मधुमक्खियों का छत्ता लगे होने से काफी असुरक्षा है. वहीं, मधुमक्खियां के डर से शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में मधुमक्खियों के हमले से वृ्द्ध की मौत

यह भी पढ़ें : Research Of BHU: मधुमक्खियों के डंक से होगा कैंसर का इलाज, कीमोथेरेपी से कम हानिकारक होगा, जानिए कैसे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.