ETV Bharat / state

जशपुर में मतदान करने आये ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला, 8 ग्रामीण घायल - Bees attack - BEES ATTACK

जशपुर में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह है. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों को मुसीबत का सामना भी करना पड़ा है. जशपुर के आरा मतदान केंद्र में मधुमक्खियों के हमले में 8 ग्रामीण घायल हुए हैं.

BEES ATTACK on Voters
मधुमक्खियों का हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 10:45 AM IST

जशपुर: जशपुर के आरा मतदान केंद्र में ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. 8 ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जशपुर विधायक घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचीं.

वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह : आज सुबह सात बजे से जशपुर जिले के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हुआ. मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है और लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा बल नजर रखे हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों पर नजर रखे हुए हैं.

85 वर्षीय विद्यावती ने किया मतदान : लोकतंत्र के पर्व में सभी उत्साहित नजर आ रहे हैं. मतदान शुरू होते ही 85 वर्षीय विद्यावती ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जशपुर जिला रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जशपुर जिले के अंतर्गत विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव के 6 लाख 71 हजार 846 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पुरुष 330282, महिला 341545, थर्ड जेंडर 19 मतदाता हैं.

मतदान केन्द्रों में की गई पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था: जिले के सभी मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई हैं. पेट्रोलिंग की टीम तैनात है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. गर्मी को देखते हुए मंच बनाया गया है. जशपुर जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 878 है. 4366 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है. महिला मतदान दलों की संख्या 360 और दिव्यांग मतदान केंद्र के लिए मतदान दलों की संख्या 36 है. बीस प्रतिशत मतदान कार्य के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है. सेक्टर ऑफिसर 160 और माइक्रो आब्जर्वर 151 की भी ड्यूटी लगाई गई है.

878 मतदान केन्द्र में वोटिंग जारी: जशपुर जिले में 878 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जशपुर विधानसभा 325,कुनकुरी विधानसभा 278, पत्थलगांव में 275 मतदान केंद्र हैं. प्रत्येक बूथ में 4 कर्मचारियों का दल है. संगवारी मतदान केंद्र तीनों विधानसभा के लिए 10-10, युवा मतदान केंद्र 5-5, महिला पुरुष मतदान केंद्र 10 -10, आदर्श मतदान केंद्र 5-5, दिव्यांग मतदान केंद्र 1-1 मतदान केंद्र बनाया गया है.इसके अलावा रिजर्व में भी मतदान दल हैं. जरूरत पडऩे पर उनका उपयोग किया जाएगा.

सरहुल सरना पूजा कर रहे बैगाओं पर मधुमक्खियों का अटैक, पूर्व विधायक जगेश्वर राम भी घायल - Honey Bee Sting
क्या मधुमक्खियों के काटने से हो सकती है मौत, जानिए इलाज के उपाय - bee sting
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मधुमक्खी ने ली महिला की जान, ऐसे हुई मौत - bee attack in Manendragarh

जशपुर: जशपुर के आरा मतदान केंद्र में ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. 8 ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जशपुर विधायक घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचीं.

वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह : आज सुबह सात बजे से जशपुर जिले के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हुआ. मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है और लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा बल नजर रखे हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों पर नजर रखे हुए हैं.

85 वर्षीय विद्यावती ने किया मतदान : लोकतंत्र के पर्व में सभी उत्साहित नजर आ रहे हैं. मतदान शुरू होते ही 85 वर्षीय विद्यावती ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जशपुर जिला रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जशपुर जिले के अंतर्गत विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव के 6 लाख 71 हजार 846 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पुरुष 330282, महिला 341545, थर्ड जेंडर 19 मतदाता हैं.

मतदान केन्द्रों में की गई पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था: जिले के सभी मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई हैं. पेट्रोलिंग की टीम तैनात है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. गर्मी को देखते हुए मंच बनाया गया है. जशपुर जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 878 है. 4366 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है. महिला मतदान दलों की संख्या 360 और दिव्यांग मतदान केंद्र के लिए मतदान दलों की संख्या 36 है. बीस प्रतिशत मतदान कार्य के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है. सेक्टर ऑफिसर 160 और माइक्रो आब्जर्वर 151 की भी ड्यूटी लगाई गई है.

878 मतदान केन्द्र में वोटिंग जारी: जशपुर जिले में 878 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जशपुर विधानसभा 325,कुनकुरी विधानसभा 278, पत्थलगांव में 275 मतदान केंद्र हैं. प्रत्येक बूथ में 4 कर्मचारियों का दल है. संगवारी मतदान केंद्र तीनों विधानसभा के लिए 10-10, युवा मतदान केंद्र 5-5, महिला पुरुष मतदान केंद्र 10 -10, आदर्श मतदान केंद्र 5-5, दिव्यांग मतदान केंद्र 1-1 मतदान केंद्र बनाया गया है.इसके अलावा रिजर्व में भी मतदान दल हैं. जरूरत पडऩे पर उनका उपयोग किया जाएगा.

सरहुल सरना पूजा कर रहे बैगाओं पर मधुमक्खियों का अटैक, पूर्व विधायक जगेश्वर राम भी घायल - Honey Bee Sting
क्या मधुमक्खियों के काटने से हो सकती है मौत, जानिए इलाज के उपाय - bee sting
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मधुमक्खी ने ली महिला की जान, ऐसे हुई मौत - bee attack in Manendragarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.