ETV Bharat / state

कोरबा के आत्मानंद स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों का अटैक, 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती

Bees attack on students of korba : कोरबा के आत्मानंद स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से 15 बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चों को इलाज के लिए करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है. korba atmanand school

Bees attack on Korba Students
कोरबा के बच्चों पर मधुमक्खियों का अटैक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 8:02 PM IST

स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला

कोरबा: जिले में करतला के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों ने सोमवार सुबह हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में 15 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. घटना के दौरान स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद स्कूल में खतरे को देखते हुए अन्य बच्चों को छुट्टी दे दी गई.

स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला: दरअसल, कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सोमवार सुबह यह घटना घटी. स्कूल के बच्चे स्कूल के मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान स्कूल परिसर के अंदर मौजूद पीपल के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते को किसी पक्षी ने छेड़ दिया. इसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बच्चों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी होते ही विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक सिंह सहित अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला ले जाने का काम किया. सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए. फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

विद्यालय के पास पीपल का पेड़ है, जिसमें मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा है. सुबह बच्चे स्कूल के खेल परिसर में मौजूद थे. इसी दौरान किसी पक्षी के कारण मधुमक्खी उग्र हो गए और उन्होंने परिसर में मौजूद बच्चों पर हमला कर दिया. घटना में 12-15 बच्चे घायल हुए है. घायल बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला लाया गया है. बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी आला अधिकारियों, वनविभाग और पुलिस को दे दी गई है.-त्रिलोक सिंह, प्राचार्य आत्मानंद स्कूल, करतला

15 बच्चे घायल: मधुमक्खियों के हमले से 15 बच्चे घायल हो गए. घटना की सूचना प्रचार्य ने बीईओ संदीप अग्रवाल, वनविभाग और स्थानीय पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में स्थित कई पेड़ों पर मधुमक्खी का छत्ता बना हुआ है. प्राचार्य ने मांग की है कि इन छत्तों को सुरक्षा के लिहाज से हटाया जाए.

Child Dies In Bee Attack: गौरेला पेंड्रा मरवाही में आंगनबाड़ी के टॉयलेट में मधुमक्खियों का छाता, 5 साल के बच्चे की मौत के बाद मां ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर लगाया बड़ा आरोप
छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन पर मधुमक्खियों की एयर स्ट्राइक, मचा हड़कंप
धमतरी में स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, 30 से अधिक लोग हुए घायल

स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला

कोरबा: जिले में करतला के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों ने सोमवार सुबह हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में 15 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. घटना के दौरान स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद स्कूल में खतरे को देखते हुए अन्य बच्चों को छुट्टी दे दी गई.

स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला: दरअसल, कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सोमवार सुबह यह घटना घटी. स्कूल के बच्चे स्कूल के मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान स्कूल परिसर के अंदर मौजूद पीपल के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते को किसी पक्षी ने छेड़ दिया. इसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बच्चों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी होते ही विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक सिंह सहित अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला ले जाने का काम किया. सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए. फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

विद्यालय के पास पीपल का पेड़ है, जिसमें मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा है. सुबह बच्चे स्कूल के खेल परिसर में मौजूद थे. इसी दौरान किसी पक्षी के कारण मधुमक्खी उग्र हो गए और उन्होंने परिसर में मौजूद बच्चों पर हमला कर दिया. घटना में 12-15 बच्चे घायल हुए है. घायल बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला लाया गया है. बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी आला अधिकारियों, वनविभाग और पुलिस को दे दी गई है.-त्रिलोक सिंह, प्राचार्य आत्मानंद स्कूल, करतला

15 बच्चे घायल: मधुमक्खियों के हमले से 15 बच्चे घायल हो गए. घटना की सूचना प्रचार्य ने बीईओ संदीप अग्रवाल, वनविभाग और स्थानीय पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में स्थित कई पेड़ों पर मधुमक्खी का छत्ता बना हुआ है. प्राचार्य ने मांग की है कि इन छत्तों को सुरक्षा के लिहाज से हटाया जाए.

Child Dies In Bee Attack: गौरेला पेंड्रा मरवाही में आंगनबाड़ी के टॉयलेट में मधुमक्खियों का छाता, 5 साल के बच्चे की मौत के बाद मां ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर लगाया बड़ा आरोप
छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन पर मधुमक्खियों की एयर स्ट्राइक, मचा हड़कंप
धमतरी में स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, 30 से अधिक लोग हुए घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.