पटना : देश आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. स्वस्थ्य जीवन में योग का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है. कई जटिल बीमारियों के निदान में भी दवाइयों के साथ-साथ योग का व्यवहार करना बीमारी जल्द ठीक करने में काफी फायदेमंद होता है.
योग दिवस आज: योग शरीर की हर कोशिका को स्वस्थ बनाने की दिशा काम करता है. शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करता है. बिहार प्राचीन दौर से ही योग का केंद्र रहा है. वजह है यहां योग विद्यालय का होना. मुंगेर में बिहार योग भारती द्वारा संचालित योग विद्यालय है. योग के फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वालों को इस विद्यालय के पाठ्यक्रम के बारे में जानना महत्वपूर्ण है.
योग से बनाएं सेहत और कैरियर : मुंगेर स्थित योग विद्यालय में दो प्रकार के कोर्स चलाए जाते हैं. पहले डिप्लोमा कोर्सेज है दूसरा सर्टिफिकेट कोर्सेज है. दोनों पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों का मैट्रिक और इंटरमीडिएट में 50% अंक से अधिक से पास होना अनिवार्य है. दोनों पाठ्यक्रमों के ट्यूशन फी ₹10000 हैं. इसके अलावा बिहार योग भारती दोनों पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अलग से नामांकन शुल्क लेता है.
नामांकन के लिए जरूरी आयु : मुंगेर के योग विद्यालय में नामांकन के लिए विद्यार्थियों की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा नामांकन के बाद जब तक पाठ्यक्रम पूरा ना हो तब तक विद्यार्थियों को विद्यालय के आश्रम में ही रहना होता है और आश्रम से वह बाहर नहीं जा सकते.
योग चक्र : यहां विद्यार्थियों को योग चक्र का अनुभव कराया जाता है साथ ही संन्यास का भी अनुभव कराया जाता है. इन सबके अलावा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कौन-कौन से योग फायदेमंद हैं इसकी भी पढ़ाई होती है. वही यहां हठ योग, कर्म योग, राज योग, भक्ति योग, क्रिया योग जैसे योगासन की शिक्षा दी जाती है.
कोर्स पूरा कर बनें योगा इंस्ट्रक्टर : यहां से पढ़ने के बाद विद्यार्थी विभिन्न जगहों पर योगा इंस्ट्रक्टर बनकर काम करते हैं और अपना योग केंद्र शुरू करके भी काम करते हैं. वर्तमान में समय में योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में युवा बेहतर करियर बना रहे हैं.
य ह भी पढ़ेंः क्या आप मुंगेर के बिहार स्कूल ऑफ योग को जानते हैं? जहां विश्व भर से लोग योग सीखने आते हैं - International Yoga Day 2024