ETV Bharat / state

राजधानी में बीटिंग रिट्रीट का हुआ आयोजन, लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर देखा पुलिस और आर्मी बैंड का प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 9:47 PM IST

Bhopal Beating Retreat: राजधानी भोपाल में बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पुलिस और आर्मी बैंड ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.

bhopal beating retreat
राजधानी भोपाल में बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम
राजधानी भोपाल में बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम

भोपाल। देश में चल रहे गणतंत्र दिवस समारोह का आज औपचारिक समापन हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी लाल परेड ग्राउंड के मोती लाल स्टेडियम में बीटिंग रिट्रीट 2024 का आयोजन किया गया. इस आयोजन के साथ ही देश में गणतंत्र दिवस का समापन हो जाता है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन व्यस्तता के चलते दिल्ली से भोपाल नहीं आ सके.

कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुति

राजधानी भोपाल में आज आयोजित हुई बीटिंग रिट्रीट ने संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया. राजधानी के मोतीलाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मध्य प्रदेश पुलिस के बैंड और और ऑर्मी के बैंड द्वारा इस कार्यक्रम में संयुक्त प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के शुरुआत में वंदे मातरम, यह शाम मस्तानी ,तेरी मिट्टी में मिल जावा, ये दिल से मुश्किल , मेरे घर राम आए हैं, लहरा दो तिरंगा ,दा फाइनल काम डाउन, छूकर मेरे मन के साथ अन्य प्रस्तुति दी गई.

पुलिस ब्रास बैंड के अलावा आर्मी ब्रास बैंड का संयुक्त प्रदर्शन के साथ-साथ अलग-अलग प्रदर्शनी इस कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला. ए देश मेरे की धुन पर लोग काफी मंत्र मुक्त होकर सुनामा तुझे सलाम पर बैंड द्वारा स्टैंडिंग् परफॉर्मेंस दी गई. जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा की प्रस्तुति दी गई.
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए इस पर पुलिस और आर्मी के ब्रास बैंड द्वारा संयुक्त प्रस्तुति की गई.

यहां पढ़ें...

पुलिस विभाग की टुकड़ी को मिला ध्वजारोहण का मौका

राजधानी भोपाल में बीटिंग रिट्रीट में इस बार पहली बार राष्ट्र ध्वजारोहण करने का मौका पुलिस विभाग की महिला टुकड़ी को दिया गया है. आज से पहले जब भी बीटिंग रिट्रीट के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आरोहण का कार्यक्रम होता था, तो उसे पुरुष पुलिस कर्मचारियों द्वारा किया जाता था, लेकिन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस बार यह मौका महिला पुलिस कर्मचारियों को दिया गया. बीटिंग रिट्रीट का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. उसके बाद मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर जमकर आतिशबाजी की गई. आकर्षक आतिशबाजी को देखकर कार्यक्रम देखने आए स्कूली बच्चे काफी खुश हुए.

राजधानी भोपाल में बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम

भोपाल। देश में चल रहे गणतंत्र दिवस समारोह का आज औपचारिक समापन हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी लाल परेड ग्राउंड के मोती लाल स्टेडियम में बीटिंग रिट्रीट 2024 का आयोजन किया गया. इस आयोजन के साथ ही देश में गणतंत्र दिवस का समापन हो जाता है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन व्यस्तता के चलते दिल्ली से भोपाल नहीं आ सके.

कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुति

राजधानी भोपाल में आज आयोजित हुई बीटिंग रिट्रीट ने संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया. राजधानी के मोतीलाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मध्य प्रदेश पुलिस के बैंड और और ऑर्मी के बैंड द्वारा इस कार्यक्रम में संयुक्त प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के शुरुआत में वंदे मातरम, यह शाम मस्तानी ,तेरी मिट्टी में मिल जावा, ये दिल से मुश्किल , मेरे घर राम आए हैं, लहरा दो तिरंगा ,दा फाइनल काम डाउन, छूकर मेरे मन के साथ अन्य प्रस्तुति दी गई.

पुलिस ब्रास बैंड के अलावा आर्मी ब्रास बैंड का संयुक्त प्रदर्शन के साथ-साथ अलग-अलग प्रदर्शनी इस कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला. ए देश मेरे की धुन पर लोग काफी मंत्र मुक्त होकर सुनामा तुझे सलाम पर बैंड द्वारा स्टैंडिंग् परफॉर्मेंस दी गई. जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा की प्रस्तुति दी गई.
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए इस पर पुलिस और आर्मी के ब्रास बैंड द्वारा संयुक्त प्रस्तुति की गई.

यहां पढ़ें...

पुलिस विभाग की टुकड़ी को मिला ध्वजारोहण का मौका

राजधानी भोपाल में बीटिंग रिट्रीट में इस बार पहली बार राष्ट्र ध्वजारोहण करने का मौका पुलिस विभाग की महिला टुकड़ी को दिया गया है. आज से पहले जब भी बीटिंग रिट्रीट के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आरोहण का कार्यक्रम होता था, तो उसे पुरुष पुलिस कर्मचारियों द्वारा किया जाता था, लेकिन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस बार यह मौका महिला पुलिस कर्मचारियों को दिया गया. बीटिंग रिट्रीट का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. उसके बाद मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर जमकर आतिशबाजी की गई. आकर्षक आतिशबाजी को देखकर कार्यक्रम देखने आए स्कूली बच्चे काफी खुश हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.