कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बाघ की मौत के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. कोरिया वनमण्डल के दो वन कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया और वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है.
बाघ की मौत की जांच में जुटे अधिकारी : कोरिया वनमण्डल में 8 नवंबर 2024 को एक बाघ की मौत हो गई. इसकी खबर लगते ही पूरे वन विभाग में हलचल मच गई. बताया जा रहा है कि बाघ की मौत सोनहत फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत हुई, जिससे वन अधिकारियों पर दबाव बढ़ गया. वन विभाग ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है, जिसमें वन कर्मियों की लापरवाही सामने आने के संकेत मिल रहे हैं.
कोरिया वनमण्डल के दो वन कर्मी निलंबित : प्रारंभिक जांच के बाद कोरिया वनमण्डल के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) वी मतेश्वरम ने तत्काल प्रभाव से दो वन कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें बीट गार्ड पीतांबर राजवाड़े और वन परिवेक्षक सहायक रमन सिंह शामिल हैं.
बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग : सोनहत रेंजर और पार्क परिक्षेत्र रेंजर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिस पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय नागरिक और पर्यावरण प्रेमी इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उच्च स्तर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, वन विभाग को किया तलब : बाघ की मौत मामले ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने राज्य के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव को कोर्ट में हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है.