कांकेर: कांकेर शहर में भालुओं की दहशत बरकरार है. आये दिन शहर के रिहायशी इलाकों में भालू देखे जा रहे हैं. शहर के लोगों में दहशत इतनी है कि अंधेरा होते ही लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर देते हैं. इस बीच एक भालू का वीडियो सामने आया है. वीडियो कांकेर शहर के राजापारा वार्ड का है. शनिवार रात वार्ड में एक घर की छत पर भालू चढ़ गया. परिवार वालों की जैसे ही नजर पड़ी, वे डर गए और अपने घर से बाहर निकल गए. कुछ देर रहने के बाद भालू वहां से भाग गया.
लोगों में बना रहता है खौफ: कांकेर जिला चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है. नगर के आस-पास के जंगलों में भालू की बहुतायत संख्या है. अक्सर भोजन पानी की तालाश में भालू जंगल से नगर की ओर रुख करते हैं. जंगलों में छोटे-छोटे डबरी जानवरों के लिए बनाए गए हैं. वह गर्मी के शुरुआती दिनों में ही सूखने की कागर पर होते हैं. फलदार वृक्षों की संख्या भी जंगलों में घट रही है, जिसके कारण भालू रिहायशी इलाकों का रूख करते हैं. भालुओं के इस तरह नगर में विचरण से लोगों में दहशत का माहौल रहता है.
जामवंत परियोजना के तहत लगाए गए थे फलदार पौधे: शिवनगर-ठेलकाबोड की पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग ने भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया गया था. जिसका नाम जामवंत परियोजना दिया गया था. इस परियोजना के तहत अमरूद, बेर, जामुन जैसे फलदार पौधे लगाना था. वन विभाग ने फलदार पौधे तो लगाए लेकिन कोई भी फल देने लायक नहीं बन पाया, जिसके कारण अब जंगली भालुओं को शहर की तरफ भोजन के लिए आना पड़ता है. कई बार ये भालू लोगों पर जानलेवा हमला भी कर देते हैं.
पहले भी रिहायशी क्षेत्रों में देखे जा चुके हैं भालू: कांकेर में ये पहला मामला नहीं है जब भालू किसी के घर में घुस गया हो. रोजाना शहर सहित आसपास के इलाकों के घरों में भालू देखे जा रहे हैं. ये भालू कई बार लोगों को नुकसान भी पहुंचा देते हैं.