ETV Bharat / state

लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण पर भालू का हमला, हालत गंभीर, एम्स ऋषिकेश रेफर - TERROR OF BEAR IN BAGESHWAR

जंगल में लकड़ी लेने जा रहे ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया. ग्रामीण के शरीर पर 100 से ज्यादा टांके आए हैं.

Bageshwar
जंगल में लकड़ी लेने जा रहे ग्रामीण पर भालू ने हमला किया. (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2024, 10:28 PM IST

बागेश्वर: पहाड़ों में वन्यजीव और मानवों के बीच संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. बागेश्वर जिले के कपकोट से घटना सामने आई है, जहां एक भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. घटना कपकोट के रिखाड़ी गांव की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, कपकोट तहसील के रिखाड़ी गांव के नाली तोक निवासी 51 वर्षीय आन सिंह पुत्र स्व. महेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर लकड़ी लेने जंगल जा रहे थे. घर से 200 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय रिखाड़ी के पास भालू ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. इस दौरान ग्रामीण आन सिंह ने भी हार नहीं मानी और भालू से काफी देर तक संघर्ष करते रहे.

आन सिंह के हल्ला मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ भागे. लोगों की भीड़ आते देख भालू जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद ग्रामीण घायल आन सिंह को पहले सीएचसी कपकोट ले गए. जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया.

वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना में ग्रामीण को काफी चोट आई है. ग्रामीण के सिर व अन्य जगहों पर 100 से अधिक टांके लगे हैं. हालत नाजुक बनी है. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जहां पीड़ित को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

वन क्षेत्राधिकारी एनडी पांडे ने बताया कि घायल को मेडिकल के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. ग्रामीणों को अकेले जंगल नहीं जाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस वक्त ठंड बढ़ गई है. ऐसे मौसम में अक्सर भालू धूप सेंकने के लिए गुफा से बाहर निकलते हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ेंः चमोली में नमामि गंगे के STP पर हादसा, करंट लगने से मादा भालू और उसके बच्चे की मौत

बागेश्वर: पहाड़ों में वन्यजीव और मानवों के बीच संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. बागेश्वर जिले के कपकोट से घटना सामने आई है, जहां एक भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. घटना कपकोट के रिखाड़ी गांव की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, कपकोट तहसील के रिखाड़ी गांव के नाली तोक निवासी 51 वर्षीय आन सिंह पुत्र स्व. महेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर लकड़ी लेने जंगल जा रहे थे. घर से 200 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय रिखाड़ी के पास भालू ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. इस दौरान ग्रामीण आन सिंह ने भी हार नहीं मानी और भालू से काफी देर तक संघर्ष करते रहे.

आन सिंह के हल्ला मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ भागे. लोगों की भीड़ आते देख भालू जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद ग्रामीण घायल आन सिंह को पहले सीएचसी कपकोट ले गए. जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया.

वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना में ग्रामीण को काफी चोट आई है. ग्रामीण के सिर व अन्य जगहों पर 100 से अधिक टांके लगे हैं. हालत नाजुक बनी है. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जहां पीड़ित को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

वन क्षेत्राधिकारी एनडी पांडे ने बताया कि घायल को मेडिकल के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. ग्रामीणों को अकेले जंगल नहीं जाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस वक्त ठंड बढ़ गई है. ऐसे मौसम में अक्सर भालू धूप सेंकने के लिए गुफा से बाहर निकलते हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ेंः चमोली में नमामि गंगे के STP पर हादसा, करंट लगने से मादा भालू और उसके बच्चे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.