गया : बिहार के गया में निगरानी की छापेमारी में घूसखोर बीडीओ को गिरफ्तार किया गया है. गया सदर स्थित एसडीएम कार्यालय के परिसर से रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार बीडीओ का नाम राहुल रंजन है, जो कि गया जिले के फतेहपुर प्रखंड में पोस्टेड हैं.
गया में बीडीओ गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार, फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख रणधीर कुमार ने 20 दिन पहले निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (पटना) में शिकायत दर्ज कराई थी. बताया जाता है कि षष्ठम योजना के तहत कार्य स्वीकृत हुए थे, जिसे ऑनलाइन करने के लिए राहुल रंजन द्वारा 81 हजार की नाजायज रिश्वत की डिमांड की जा रही थी.
मांग रहे थे रिश्वत : शिकायत में कहा गया था कि, फतेहपुर प्रखंड में षष्ठम योजना के तहत कार्य स्वीकृत हुए थे. उन योजनाओं को ऑनलाइन किया जाना था. किंतु ऑनलाइन करने के एवज में फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन 81 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे थे. रिश्वत नहीं मिलने के कारण योजनाओं को ऑनलाइन नहीं किया जा रहा था.
70 हजार में सौदा पक्का किया : इस मामले की शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने मामले को सत्यापित किया और इसे सही पाया. इस बीच शिकायत करने वाले रणधीर कुमार के साथ फतेहपुर बीडीओ ने 81 हजार की राशि के बजाय 70 हजार में सौदा पक्का किया था.
''फतेहपुर के उप प्रमुख रणधीर कुमार की शिकायत के बाद इसे सत्यापन करने के उपरांत निगरानी की टीम ने बुधवार को गया सदर एसडीएम कार्यालय के परिसर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान निगरानी की टीम ने फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन को 70 हजार रुपए की रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ दबोच लिया.''- पवन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना
प्रखंड के लोगों में काफी असंतोष था : रिश्वत की राशि के साथ पकड़ने के बाद निगरानी की टीम राहुल रंजन को लेकर पटना रवाना हो गयी है. बताया जाता है, कि फतेहपुर बीडीओ के रिश्वत लेने की प्रवृत्ति के कारण प्रखंड के लोगों में काफी असंतोष था. इस बीच उप प्रमुख की शिकायत पर राहुल रंजन की गिरफ्तारी निगरानी की टीम ने कर ली है.
ये भी पढ़ें :-
50 हजार रिश्वत लेते धराया सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स चुनाव मतदाता सूची से नाम हटाने की थी डील
रक्सौल में दारोगा और चौकीदार रंगे हाथ गिरफ्तार, केस मैनेज करने के लिए ले रहे थे रिश्वत