ETV Bharat / state

कम्पनी लाॅ की जगह छात्रों को मिला बिजनेस लाॅ का पेपर, परीक्षा रद्द, 29 मई को फिर से होगा एग्जाम - Alwar Matsya University

Matsya University Exam cancel, अलवर मत्स्य विश्वविद्यालय में बीकॉम सेकंड पार्ट की परीक्षा के दौरान छात्रों को गलत विषय का प्रश्न पत्र मिल गया. इस कारण विवि प्रशासन की ओर से परीक्षा रद्द कर 29 मई को दोबारा परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

अलवर मत्स्य विश्वविद्यालय
अलवर मत्स्य विश्वविद्यालय (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 4:18 PM IST

कम्पनी लाॅ की जगह छात्रों को मिला बिजनेस लाॅ का पेपर, परीक्षा रद्द. (ETV Bharat Alwar)

अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीकॉम सेकंड पार्ट की परीक्षा में गुरुवार को गलत पेपर खुल गया. इस कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को फिलहाल परीक्षा रद्द करनी पड़ी. अब 29 मई को फिर से तीन परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व के निर्धारित समय पर परीक्षा ली जाएगी. गलत पेपर खुलने से अलवर जिले में 2 से 2.5 हजार विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं.

कुलपति ने जांच कमेटी बनाई : परीक्षा नियंत्रक लखन सिंह यादव ने बताया कि मत्स्य विश्वविद्यालय की बीकाॅम सेकंड पार्ट की कम्पनी लाॅ की गुरुवार को होने वाली परीक्षा में बिजनेस लाॅ का पेपर पहुंच गया. इस मामले में कुलपति ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी पूरे प्रकरण की जांच कर कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं. आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट बैठाने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ऐसे खुली पोल - dummy candidate in rpsc exam

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को बीकाॅम पार्ट सेकंड का कम्पनी लाॅ का पेपर होना था. परीक्षा के लिए विद्यार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे. परीक्षा के निर्धारित समय पर परीक्षक की ओर से पेपर का लिफाफा खोला गया, लेकिन इसमें कम्पनी लाॅ की बजाय बिजनेस लाॅ का पेपर निकला. गलत पेपर देख विद्यार्थी और परीक्षक सकते में आ गए. इसकी सूचना तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई. आनन फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कम्पनी लाॅ की परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया. अब यह परीक्षा फिर से 29 मई को तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय पूर्व में निर्धारित वाला ही रहेगा.

परीक्षक ने गलत पेपर बनाया : मत्स्य विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक लखन सिंह यादव ने बताया कि बीकाॅम द्वितीय वर्ष कम्पनी लाॅ का पेपर लीक नहीं हुआ है. परीक्षक ने कम्पनी लाॅ की जगह बिजनेस लाॅ का पेपर तैयार करके दिया. इस कारण बिजनेस लाॅ का पेपर प्रिंट होकर विद्यार्थियों तक पहुंच गया. जब गलत पेपर पहुंचने का पता चला तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार की परीक्षा को रद्द कर दिया और पुनः आगामी 29 मई को नए सिरे से कम्पनी लाॅ की परीक्षा लिए जाने का निर्णय किया. यादव ने बताया कि गलत पेपर पहुंचने से जिले में दो से 2.5 हजार विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं.

कम्पनी लाॅ की जगह छात्रों को मिला बिजनेस लाॅ का पेपर, परीक्षा रद्द. (ETV Bharat Alwar)

अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीकॉम सेकंड पार्ट की परीक्षा में गुरुवार को गलत पेपर खुल गया. इस कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को फिलहाल परीक्षा रद्द करनी पड़ी. अब 29 मई को फिर से तीन परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व के निर्धारित समय पर परीक्षा ली जाएगी. गलत पेपर खुलने से अलवर जिले में 2 से 2.5 हजार विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं.

कुलपति ने जांच कमेटी बनाई : परीक्षा नियंत्रक लखन सिंह यादव ने बताया कि मत्स्य विश्वविद्यालय की बीकाॅम सेकंड पार्ट की कम्पनी लाॅ की गुरुवार को होने वाली परीक्षा में बिजनेस लाॅ का पेपर पहुंच गया. इस मामले में कुलपति ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी पूरे प्रकरण की जांच कर कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं. आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट बैठाने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ऐसे खुली पोल - dummy candidate in rpsc exam

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को बीकाॅम पार्ट सेकंड का कम्पनी लाॅ का पेपर होना था. परीक्षा के लिए विद्यार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे. परीक्षा के निर्धारित समय पर परीक्षक की ओर से पेपर का लिफाफा खोला गया, लेकिन इसमें कम्पनी लाॅ की बजाय बिजनेस लाॅ का पेपर निकला. गलत पेपर देख विद्यार्थी और परीक्षक सकते में आ गए. इसकी सूचना तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई. आनन फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कम्पनी लाॅ की परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया. अब यह परीक्षा फिर से 29 मई को तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय पूर्व में निर्धारित वाला ही रहेगा.

परीक्षक ने गलत पेपर बनाया : मत्स्य विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक लखन सिंह यादव ने बताया कि बीकाॅम द्वितीय वर्ष कम्पनी लाॅ का पेपर लीक नहीं हुआ है. परीक्षक ने कम्पनी लाॅ की जगह बिजनेस लाॅ का पेपर तैयार करके दिया. इस कारण बिजनेस लाॅ का पेपर प्रिंट होकर विद्यार्थियों तक पहुंच गया. जब गलत पेपर पहुंचने का पता चला तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार की परीक्षा को रद्द कर दिया और पुनः आगामी 29 मई को नए सिरे से कम्पनी लाॅ की परीक्षा लिए जाने का निर्णय किया. यादव ने बताया कि गलत पेपर पहुंचने से जिले में दो से 2.5 हजार विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.