धनबाद: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हुई हिंसक झड़प मामले में आज धनबाद समाहरणालय पहुंचे जहां उन्होंने डीसी से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग की घटना बीसीसीएल एरिया 3 के प्रबंधन की देन है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय रैयतों की मांग को अनदेखा किया गया. इसके अलावा वन समेत कई अन्य चीजों की मंजूरी भी नहीं ली गई और आउटसोर्सिंग की बॉन्ड्री देने का काम शुरू किया गया जिससे झड़प हुई और उसमें एसडीपीओ सहित अन्य घायल हुए. मेरे कार्यालय को भी आग लगा दी गयी.
घटना को लेकर चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि दो दिन पूर्व ही हमारे एरिया के जीएम के साथ स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई थी. जिसमें कहा गया था कि स्थानीय की मांग पूरी होने के बाद ही काम चालू किया जाएगा. लेकिन दो दिन बाद ही कम चालू कर दिया गया जिससे हिंसक झड़प की घटना घटी और बाघमारा एसडीपीओ सहित कई लोग लोग घायल हुए हैं.
गिरिडीह सांसद ने कारू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल और प्रशासन के सहयोग से ही वह क्षेत्र का दबंग बना. पुलिस ने उसके इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयले का भंडार और बम गोली बरामद की गयी. उन्होंने कहा कि झड़प में मेरा कोई रोल नहीं है. हम रेलवे की मीटिंग में दिल्ली में थे. फिर भी मुझ पर मामला दर्ज किया गया. उस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए तभी सारा सच सामने आएगा.
बता दे कि बीते 9 जनवरी को हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हिंसक झड़प की घटना हुई थी जिसमें 100 राउंड गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना में SDPO पुरूषोतम सिंह सहित कई अन्य लोग घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें:
हिलटॉप आउटसोर्सिंग कोल माइंस के खिलाफ प्रदर्शन, ओबी डंप करने के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण
धनबाद हिंसक झड़प मामले में एक्शन में एसएसपी, कहा- जिसने भी ऐसा किया है उसे छोड़ेंगे नहीं