ETV Bharat / state

बीसीसीएल न्यू मधुबन कोल वाशरी के सुरक्षा प्रहरियों ने किया काम बाधित, प्रबंधन से हुई तीखी बहस - Coal Washery guards protest - COAL WASHERY GUARDS PROTEST

Coal Washery Security guards protest. धनबाद के बीसीसीएल न्यू मधुबन कोल वाशरी के सुरक्षा गार्डों ने कंपनी के काम में बाधा डाली. वे काम से निकाले जाने का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान उनके और प्रबंधन के बीच तीखी बहस भी हुई.

Coal Washery Security guards protest
Coal Washery Security guards protest
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 1:00 PM IST

कोल वाशरी के सुरक्षा प्रहरियों का प्रदर्शन

धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक 02 अंतर्गत संचालित न्यू मधुबन कोल वाशरी के 50 सुरक्षा प्रहरियों ने कंपनी द्वारा हटाये जाने के विरोध में काम बंद कर हंगामा किया. कोल वाशरी परिसर में ही उन्होंने स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाये.

इसके बाद नये मधुबन कोल वाशरी पीओ इन आंदोलनकारी सुरक्षा प्रहरियों से बात करने के लिए पहुंचे. लेकिन आंदोलनकारियों को उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सुरक्षा प्रहरी उग्र हो गये. प्रबंधन और उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई.

प्रदर्शनकारियों के अनुसार, 2014 से अब तक न्यू मधुबन कोल वाशरी के निर्माण कार्य के दौरान कुल 50 श्रमिकों ने सुरक्षा प्रहरी के रूप में योगदान दिया था. लेकिन आज कोल वाशरी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उन्हें काम से हटा दिया गया. आज वे बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.

इस समस्या को लेकर जब न्यू मधुबन कोल वाशरी पीओ से बात की गई तो उन्होंने इन सभी सुरक्षा गार्डों को पहचानने से भी इंकार कर दिया. आज हालात ऐसे हो गए हैं कि ये सुरक्षा प्रहरी खुले आसमान के नीचे खाना बनाने को मजबूर हैं. पूरे मामले में कोल वाशरी पीओ ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वे सभी एचईसी के कर्मचारी थे. उनका अनुबंध सिर्फ छह माह के लिए था.

यह भी पढ़ें: न्यू मधुबन कोल वाशरी का निर्माण कार्य सुरक्षा गार्डों ने किया ठप, बकाया वेतन की कर रहे मांग

यह भी पढ़ें: धनबादः निर्माणधीन न्यू मधुबनवाशरी के घायल कर्मचारी की मौत, गुस्साए मजदूरों ने बंद किया काम

यह भी पढ़ें: धनबाद: न्यू मधुबन वासरी के निर्माण में लगा ग्रहण, मजदूरों ने बकाए वेतन देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

कोल वाशरी के सुरक्षा प्रहरियों का प्रदर्शन

धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक 02 अंतर्गत संचालित न्यू मधुबन कोल वाशरी के 50 सुरक्षा प्रहरियों ने कंपनी द्वारा हटाये जाने के विरोध में काम बंद कर हंगामा किया. कोल वाशरी परिसर में ही उन्होंने स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाये.

इसके बाद नये मधुबन कोल वाशरी पीओ इन आंदोलनकारी सुरक्षा प्रहरियों से बात करने के लिए पहुंचे. लेकिन आंदोलनकारियों को उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सुरक्षा प्रहरी उग्र हो गये. प्रबंधन और उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई.

प्रदर्शनकारियों के अनुसार, 2014 से अब तक न्यू मधुबन कोल वाशरी के निर्माण कार्य के दौरान कुल 50 श्रमिकों ने सुरक्षा प्रहरी के रूप में योगदान दिया था. लेकिन आज कोल वाशरी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उन्हें काम से हटा दिया गया. आज वे बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.

इस समस्या को लेकर जब न्यू मधुबन कोल वाशरी पीओ से बात की गई तो उन्होंने इन सभी सुरक्षा गार्डों को पहचानने से भी इंकार कर दिया. आज हालात ऐसे हो गए हैं कि ये सुरक्षा प्रहरी खुले आसमान के नीचे खाना बनाने को मजबूर हैं. पूरे मामले में कोल वाशरी पीओ ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वे सभी एचईसी के कर्मचारी थे. उनका अनुबंध सिर्फ छह माह के लिए था.

यह भी पढ़ें: न्यू मधुबन कोल वाशरी का निर्माण कार्य सुरक्षा गार्डों ने किया ठप, बकाया वेतन की कर रहे मांग

यह भी पढ़ें: धनबादः निर्माणधीन न्यू मधुबनवाशरी के घायल कर्मचारी की मौत, गुस्साए मजदूरों ने बंद किया काम

यह भी पढ़ें: धनबाद: न्यू मधुबन वासरी के निर्माण में लगा ग्रहण, मजदूरों ने बकाए वेतन देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.