मेरठ: यूपी के मेरठ में स्थित एमआईईटी कॉलेज में बीसीए फस्ट ईयर की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. छात्रा की डेड बॉडी हॉस्टल के कमरे में मिली. सूचना पर परिजन मेरठ पहुंचे. परिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर सच छुपाने के आरोप लगाया है.
मामला मेरठ के जानी थाना क्षेत्र स्थित एमआईईटी कॉलेज का है. यहां बिहार के चंपारण जिले की रहने वाली मनीषा बीसीए फस्ट ईयर की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि मनीषा ने बुधवार की रात करीब 7:30 बजे सुसाइड किया. मनीषा हॉस्टल के कमरे में थी. कमरा अंदर से बन्द था.
उसकी फ्रेंड उससे मिलने पहुंची थी. मनीषा की फ्रेंड काफी देर तक कमरे के बाहर खड़ी रही. मनीषा के मोबाइल पर भी उसकी फ्रेंड ने कॉल की लेकिन, कोई रिप्लाई नहीं मिला. उसके बाद जब मनीषा की फ्रेंड ने खिड़की से झांकने का प्रयास किया तो पता चला कि वह अंदर पड़ी है.
इस पर सहेली ने शोर मचा दिया. इसके बाद स्टाफ ने कमरे की दूसरी चाबी से दरवाजा खोला और मनीषा को सुभारती अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रात में ही मनीषा के परिजनों को सूचना दे दी गई. मनीषा का भाई सोनू दिल्ली में रहता है.
वह अपनी मौसी को लेकर मेरठ पहुंचा. सोनू का कहना है कि कॉलेज वाले उससे सच छुपा रहे हैं. सोनू का कहना है कि उसकी सहेली जो हर समय साथ रहती है उसका कहना है कि मनीषा की तबीयत ठीक नहीं थी. जबकि कॉलेज वालों ने मनीषा की सुसाइड की बात कही है.
मनीषा के परिजनों ने कॉलेज के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. मनीषा के 5 भाई बहन हैं. सबसे बड़ी बहन जूही शर्मा है, उसके बाद भाई सोनू शर्मा, फिर अनिशा शर्मा, मनीषा शर्मा और फिर उसका छोटा भाई मोनू शर्मा है. मनीषा के माता पिता नहीं है. मनीषा 10 साल से मौसी के यहां दिल्ली में रहती थी.
तहरीर मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी प्रजन्त त्यागी का कहना है कि जांच का विषय है कि छात्रा ने सुसाइड क्यों किया. उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने में आसानी होगी.