ETV Bharat / state

गोहाना में सड़क हादसे में बीबीए छात्रा की मौत, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला - BBA Student Died in Gohana

BBA Student Died in Gohana: गोहाना में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बीबीए छात्रा की मौत हो गई. तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से छात्रा सड़क पर गिर गई थी, उसी समय एक दूसरे वाहन ने उसे कुचल दिया.

BBA Student Died in Gohana
BBA Student Died in Gohana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 11, 2024, 9:50 PM IST

सोनीपत: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सड़क हादसों में आये दिन लोगों की मौत हो रही है. सोमवार को सोनीपत की एक बीबीए की छात्रा को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौत हो गई. छात्रा पानीपत से आखों की जांच करवाकर वापस लौट रही थी. जीटी रोड पर जैन कॉलेज के पास ये हादसा हुआ.

बीएसटी कॉलोनी की रहने वाली 18 साल की पिंकी मुरथल आईआईटीएम में बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा था. वो मूलरूप से बिहार के सीवान जिले की रहने वाली थी. सोमवार को पिंकी अपने भाई साहिल और मां संगीता के साथ पानीपत में अपनी आंखों की जांच करवाने के लिए बाइक पर गई थी. वापसी में जब वो गन्नौर जीटी रोड पर जैन कॉलेज के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

टक्कर लगने से पिंकी, उसका भाई साहिल और मां संगीता सड़क पर गिर कर घायल हो गए. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने पिंकी को कुचल दिया, जिससे पिंकी बुरी तरह से घायल हो गई. राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए उपमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.

बड़ी थाना पुलिस ने पिंकी के शव को ले कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए गन्नौर एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि हादसे में छात्रा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की तरफ से जो भी शिकायत मिलेगी उसके आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें-

सोनीपत: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सड़क हादसों में आये दिन लोगों की मौत हो रही है. सोमवार को सोनीपत की एक बीबीए की छात्रा को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौत हो गई. छात्रा पानीपत से आखों की जांच करवाकर वापस लौट रही थी. जीटी रोड पर जैन कॉलेज के पास ये हादसा हुआ.

बीएसटी कॉलोनी की रहने वाली 18 साल की पिंकी मुरथल आईआईटीएम में बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा था. वो मूलरूप से बिहार के सीवान जिले की रहने वाली थी. सोमवार को पिंकी अपने भाई साहिल और मां संगीता के साथ पानीपत में अपनी आंखों की जांच करवाने के लिए बाइक पर गई थी. वापसी में जब वो गन्नौर जीटी रोड पर जैन कॉलेज के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

टक्कर लगने से पिंकी, उसका भाई साहिल और मां संगीता सड़क पर गिर कर घायल हो गए. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने पिंकी को कुचल दिया, जिससे पिंकी बुरी तरह से घायल हो गई. राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए उपमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.

बड़ी थाना पुलिस ने पिंकी के शव को ले कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए गन्नौर एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि हादसे में छात्रा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की तरफ से जो भी शिकायत मिलेगी उसके आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.