सोनीपत: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सड़क हादसों में आये दिन लोगों की मौत हो रही है. सोमवार को सोनीपत की एक बीबीए की छात्रा को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौत हो गई. छात्रा पानीपत से आखों की जांच करवाकर वापस लौट रही थी. जीटी रोड पर जैन कॉलेज के पास ये हादसा हुआ.
बीएसटी कॉलोनी की रहने वाली 18 साल की पिंकी मुरथल आईआईटीएम में बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा था. वो मूलरूप से बिहार के सीवान जिले की रहने वाली थी. सोमवार को पिंकी अपने भाई साहिल और मां संगीता के साथ पानीपत में अपनी आंखों की जांच करवाने के लिए बाइक पर गई थी. वापसी में जब वो गन्नौर जीटी रोड पर जैन कॉलेज के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर लगने से पिंकी, उसका भाई साहिल और मां संगीता सड़क पर गिर कर घायल हो गए. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने पिंकी को कुचल दिया, जिससे पिंकी बुरी तरह से घायल हो गई. राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए उपमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.
बड़ी थाना पुलिस ने पिंकी के शव को ले कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए गन्नौर एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि हादसे में छात्रा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की तरफ से जो भी शिकायत मिलेगी उसके आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें-
- सोनीपत में चुनावी रंजिश में दंपती की हत्या करने वाले 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा
- भाऊ गैंग ने ली शराब कारोबारी सुंदर मलिक हत्या की जिम्मेदारी, सीसीटीवी में कैद मर्डर की वारदात
- गैंगस्टर काला जठेड़ी Weds लेडी डॉन: आई-कार्ड से मेहमानों की एंट्री, पुलिस के पहरे में 7 फेरे, जानिए तिहाड़ से शादी तक के कार्यक्रम