पटना: राजधानी पटना के श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरी इलाके के एक लॉज में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. घटना की खबर जैसे ही लोगों को मिली, इलाके में सनसनी फैल गई. मृत छात्र पटना के नौबतपुर शहर रामपुर का रहने वाला था. पटना में सीमेज कॉलेज पाटलिपुत्र से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. घटना बोरिंग रोड आनंदपुरी इलाके के एक हॉस्टल की है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसके पुरी थाना की पुलिस पहुंच गई है. एफएसएल की टीम भी मौके पर बुलाया गया है.
पटना के हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या: मृत छात्र का नाम गोलू कुमार बताया जा रहा है. मृतक गोलू पटना के नौबतपुर शहर रामपुर का रहने वाला था और पटना में सीमेज कॉलेज पाटलिपुत्र से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. गोलू कुमार सेकंड ईयर का छात्र था. वहीं छात्र का पूरा परिवार लुधियाना में रहता है. लुधियाना में ही उसके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं. बताया जाता है कि नौबतपुर शहर रामपुर का रहने वाला गोलू कुमार हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था और छात्र ने खुदकुशी कर ली हालांकि पुलिस हर बिंदुओं पर अभी जांच कर रही है.
"मृतक की उम्र लगभग 19 साल है और वह पटना में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. अपने ही कमरे में उसने खुदकुशी की है. अभी उसके परिवार के सदस्य नहीं आए हैं, हालांकि एफएसएल और पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है."-साकेत कुमार, सचिवालय डीएसपी 2
मकान मालिक ने परिजनों को दी जानकारी: वहीं नौबतपुर से मृतक के मौसी और कुछ पड़ोसी हॉस्टल पहुंचे हुए हैं. वहीं मौके पर श्री कृष्णा पुरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एफएसएल की टीम भी पहुंचकर तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात गोलू से बात हुई थी और तबीयत ठीक नहीं होने की जानकारी दी थी. सुबह जब कॉल किया गया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला जिसके बाद परिजनों ने मकान के मलिक को कॉल किया. इसके बाद परिजनों को मकान मालिक के द्वारा सारी जानकारी दी गई फिर आनन फानन परिजन में मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें