रायपुर: इन दिनों विदेश में भी छत्तीसगढ़ी गीतों की धूम मची हुई है. तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में किली ने छत्तीसगढ़ी गानों पर रील्स बनाए हैं. लोगों को ये रील्स काफी पसंद आ रहे हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो में 2 मिलियन के अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
किली पॉल का वीडियो जमकर हो रहा वायरल: दरअसल, तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पॉल हिंदी गानों पर डांस करके वीडियो बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. किली पॉल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किली छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. ये गीत बस्तरिया है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. बस्तरिया गीतों पर किली ऐसे ऐसे नाच रहे हैं, मानों कोई छत्तीसगढ़िया कलाकार इन गीतों पर डांस कर रहा हो. इंस्टाग्राम पर इनके वीडियोज को काफी लोगों ने देखा है.
अब हर कोई इन गीतों पर बना रहा वीडियो: इतना ही नहीं किली की वजह से देशभर में इन बस्तरिया गानों पर रील बनाने का काम चल रहा है. बस्तरिहा गाना और सुंदरा बाबू गीत छत्तीसगढ़ में भी काफी चर्चा में रहा है. सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों ने इसे देखा है. बस्तरिहा गाने में गांव के बाजार, पहनावे और संस्कृति को दर्शाया गया है. बता दें कि इन बस्तरिया गीतों को हिरेश सिन्हा और जितेश्वरी सिन्हा ने गाया है. यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर इस गीत को तैयार किया गया है. छत्तीसगढ़ में अक्सर पार्टी में लोग इन गीतों पर डांस करते है.