ETV Bharat / state

NMDC स्टील प्लांट में बाहरी परिवहन का विरोध, परिवहन संघ ने खोला मोर्चा - NMDC steel plant in Bastar

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 10:38 PM IST

बस्तर के नगरनार में एनएमडीसी स्टील प्लांट में बाहरी परिवहन से बस्तरवासियों को काफी नुकसान हो रहा है. बस्तर परिवहन संघ ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है. इस मुद्दे पर लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. परिवहन संघ ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

NMDC steel plant in Bastar
बस्तर परिवहन संघ का विरोध (ETV Bharat)
NMDC स्टील प्लांट में बाहरी परिवहन से नुकसान (ETV Bharat)

बस्तर: बस्तर परिवहन संघ और बस्तर में स्थापित नगरनार NMDC स्टील प्लांट में काम कर रहे परिवहन संघ ने नाराजगी जाहिर की है. बस्तर परिवहन संघ ने अपनी मांगों को लेकर बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही बुधवार को प्रेसवार्ता कर अपनी बातें विभिन्न परिवहन संघ तक पहुंचाने की कोशिश की है.

ट्रकों के किराए में हो रही कटौती: प्रेसवार्ता के दौरान बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष अमर सिंह परिहार ने कहा कि, "NMDC स्टील प्लांट में बाहरी गाड़ियों के परिवहन से स्थानीय परिवहन पूरी तरह से ठप पड़ गया है. बाहरी लोगों के कारण बस्तर के लोगों का नुकसान हो रहा है. बस्तर परिवहन संघ और जय झाड़ेश्वर संघ अपनी वाहन संचालित कर सेवाएं दे रहे हैं. इसी बीच NMDC स्टील प्लांट में संचालित विभिन्न ट्रांसपोर्ट ट्राला के जरिए सामान ढो रहा है. आपसी खींचतान के कारण ट्रकों के किराए में कटौती हो रही है."

"पहले 3100 रुपये मिलने वाले किराए का दाम अब 1750 रुपये हो गया है. इससे ट्रक मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है. इस कारण अब बस्तर परिवहन संघ और जय झाड़ेश्वर संघ ने सभी को एकजुट करके एक किराया तय करने का निर्णय लिया है. हैदराबाद तक 2700 और रायपुर तक 1500 रुपये किया जाएगा.": अमर सिंह परिहार, अध्यक्ष, बस्तर परिवहन संघ

उग्र आंदोलन की चेतावनी: परिवहन संघ ने जानकारी दी कि सभी ट्रांसपोर्ट को एकजुट करने के लिए सभी की एक विशेष बैठक की जाएगी. बैठक में एक रेट तय किया जाएगा, जिसको लेकर DM को ज्ञापन भी सौंपा गया है. मांगें पूरी न होने पर संघ ने उग्र आंदोलन और चक्काजाम की चेतावनी दी है. इस मुद्दे पर अबतक एनएमडीसी और बस्तर जिला प्रशासन का कोई पक्ष नहीं आया है. अब देखना होगा कि बस्तर जिला प्रशासन और एनएमडीसी इस मुद्दे पर क्या कहता है.

नारायणपुर जिला परिवहन संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, थमे 200 वाहन के पहिए
कांकेर के भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ का हल्लाबोल
केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी पहुंचे जगदलपुर, कहा- नहीं होगा नगरनार एनएमडीसी प्लांट का निजीकरण - H D Kumaraswamy Jagdalpur Visit

NMDC स्टील प्लांट में बाहरी परिवहन से नुकसान (ETV Bharat)

बस्तर: बस्तर परिवहन संघ और बस्तर में स्थापित नगरनार NMDC स्टील प्लांट में काम कर रहे परिवहन संघ ने नाराजगी जाहिर की है. बस्तर परिवहन संघ ने अपनी मांगों को लेकर बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही बुधवार को प्रेसवार्ता कर अपनी बातें विभिन्न परिवहन संघ तक पहुंचाने की कोशिश की है.

ट्रकों के किराए में हो रही कटौती: प्रेसवार्ता के दौरान बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष अमर सिंह परिहार ने कहा कि, "NMDC स्टील प्लांट में बाहरी गाड़ियों के परिवहन से स्थानीय परिवहन पूरी तरह से ठप पड़ गया है. बाहरी लोगों के कारण बस्तर के लोगों का नुकसान हो रहा है. बस्तर परिवहन संघ और जय झाड़ेश्वर संघ अपनी वाहन संचालित कर सेवाएं दे रहे हैं. इसी बीच NMDC स्टील प्लांट में संचालित विभिन्न ट्रांसपोर्ट ट्राला के जरिए सामान ढो रहा है. आपसी खींचतान के कारण ट्रकों के किराए में कटौती हो रही है."

"पहले 3100 रुपये मिलने वाले किराए का दाम अब 1750 रुपये हो गया है. इससे ट्रक मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है. इस कारण अब बस्तर परिवहन संघ और जय झाड़ेश्वर संघ ने सभी को एकजुट करके एक किराया तय करने का निर्णय लिया है. हैदराबाद तक 2700 और रायपुर तक 1500 रुपये किया जाएगा.": अमर सिंह परिहार, अध्यक्ष, बस्तर परिवहन संघ

उग्र आंदोलन की चेतावनी: परिवहन संघ ने जानकारी दी कि सभी ट्रांसपोर्ट को एकजुट करने के लिए सभी की एक विशेष बैठक की जाएगी. बैठक में एक रेट तय किया जाएगा, जिसको लेकर DM को ज्ञापन भी सौंपा गया है. मांगें पूरी न होने पर संघ ने उग्र आंदोलन और चक्काजाम की चेतावनी दी है. इस मुद्दे पर अबतक एनएमडीसी और बस्तर जिला प्रशासन का कोई पक्ष नहीं आया है. अब देखना होगा कि बस्तर जिला प्रशासन और एनएमडीसी इस मुद्दे पर क्या कहता है.

नारायणपुर जिला परिवहन संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, थमे 200 वाहन के पहिए
कांकेर के भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ का हल्लाबोल
केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी पहुंचे जगदलपुर, कहा- नहीं होगा नगरनार एनएमडीसी प्लांट का निजीकरण - H D Kumaraswamy Jagdalpur Visit
Last Updated : Sep 18, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.