ETV Bharat / state

बस्तर में शुरू हुई प्लास्टिक रिसाइकिल की दूसरी यूनिट, कबाड़ करेगा अब खुशी का जुगाड़ - Bastar plastic recycling unit

बस्तर में प्लास्टिक रिसाइकिल की दूसरी यूनिट की शुरुआत हुई है. यहां प्लास्टिक से बने दानों से खिलौना तैयार होगा. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

Bastar plastic second unit recycling
प्लास्टिक रिसाइकिल की दूसरी यूनिट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 10:14 PM IST

बस्तर में शुरू हुई प्लास्टिक रिसाइकिल की दूसरी यूनिट, (ETV Bharat)

बस्तर: बस्तर में वेस्ट प्लास्टिक को रिसाइकिल करके उपयोग में लाने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से बस्तर के बाबू सेमरा के एमआरएफ सेंटर में शहर से निकलने वाले प्लास्टिक को इकट्ठा कर प्लास्टिक दाना बनाने वाली यूनिट लगाई गई है. इस यूनिट का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की मौजूदगी में की गई.

ऐसे की गई थी शुरुआत: दरअसल 5 महीने पहले शुरू किए गए मैटेरियल रिकवरी फैसलिटी से बस्तर को काफी फायदा मिल रहा है. जनवरी माह में जिले के बाबू सेमरा में प्रशासन की ओर से निजी संस्था के साथ मिलकर शहर और ग्रामीण इलाकों से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन करने के लिए एमआरएफ केंद्र की शुरुआत की गई थी. यहां कचरे के प्रबंधन के साथ ही प्लास्टिक के कचरे का उपयोग कर प्लास्टिक दुकानों में बदला जा रहा है. यहां प्लास्टिक को रिसाइकिल भी किया जाएगा.

ऐसे प्लास्टिक जो नष्ट नहीं हो पाते हैं. इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर आगे बढ़े. यह पहल काफी सराहनीय है. जब मैं महापौर हुआ करता था, उस दौरान हमें प्लास्टिक की समस्या से जूझना पड़ता था, क्योंकि लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करके नाली या सड़क पर फेंक देते थे. यह प्लास्टिक न जलता है और न ही नष्ट होता है. इससे परेशानियां बढ़ती थी. अब रिसाइकिल करने की योजना बनाई गई है. इससे शहर साफ होगा. गंदगी दूर होगी और प्लास्टिक से निजात मिलेगा. -किरण सिंहदेव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

लोगों को मिलेगा बेहतर रोजगार: फिलहाल जगदलपुर शहर के एमआरएफ केंद्र और 45 गांव का कचरा यहां पहुंच रहा था. एमआरएफ सेंटर का फायदा 120 गांव को मिलेगा. प्रशासन ने लक्ष्य रखा है कि इन 100 से अधिक गांव से निकलने वाले कचरे को एमआरएफ सेंटर तक पहुंचाया जाएगा. गुरुवार को जिस यूनिट का उदघाटन किया गया है, इस यूनिट से प्लास्टिक दाना बनाया जाएगा. इस दाने से खिलौने तैयार किया जाएगा. इससे बस्तर के लोगों को बेहतर रोजगार मिल सकेगा.

Dhamtari News: सिहावा में निगम की बड़ी कार्रवाई से दुकानदारों, व्यापारियों में हड़कंप
गंगरेल बांध को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की मुहिम शुरू, कलेक्टर और एसपी ने किया श्रमदान
पुनर्चक्रित प्लास्टिक में मिले खतरनाक रसायन उन्हें उपयोग के लिए असुरक्षित बनाते हैं : विशेषज्ञों ने किया आगाह

बस्तर में शुरू हुई प्लास्टिक रिसाइकिल की दूसरी यूनिट, (ETV Bharat)

बस्तर: बस्तर में वेस्ट प्लास्टिक को रिसाइकिल करके उपयोग में लाने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से बस्तर के बाबू सेमरा के एमआरएफ सेंटर में शहर से निकलने वाले प्लास्टिक को इकट्ठा कर प्लास्टिक दाना बनाने वाली यूनिट लगाई गई है. इस यूनिट का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की मौजूदगी में की गई.

ऐसे की गई थी शुरुआत: दरअसल 5 महीने पहले शुरू किए गए मैटेरियल रिकवरी फैसलिटी से बस्तर को काफी फायदा मिल रहा है. जनवरी माह में जिले के बाबू सेमरा में प्रशासन की ओर से निजी संस्था के साथ मिलकर शहर और ग्रामीण इलाकों से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन करने के लिए एमआरएफ केंद्र की शुरुआत की गई थी. यहां कचरे के प्रबंधन के साथ ही प्लास्टिक के कचरे का उपयोग कर प्लास्टिक दुकानों में बदला जा रहा है. यहां प्लास्टिक को रिसाइकिल भी किया जाएगा.

ऐसे प्लास्टिक जो नष्ट नहीं हो पाते हैं. इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर आगे बढ़े. यह पहल काफी सराहनीय है. जब मैं महापौर हुआ करता था, उस दौरान हमें प्लास्टिक की समस्या से जूझना पड़ता था, क्योंकि लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करके नाली या सड़क पर फेंक देते थे. यह प्लास्टिक न जलता है और न ही नष्ट होता है. इससे परेशानियां बढ़ती थी. अब रिसाइकिल करने की योजना बनाई गई है. इससे शहर साफ होगा. गंदगी दूर होगी और प्लास्टिक से निजात मिलेगा. -किरण सिंहदेव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

लोगों को मिलेगा बेहतर रोजगार: फिलहाल जगदलपुर शहर के एमआरएफ केंद्र और 45 गांव का कचरा यहां पहुंच रहा था. एमआरएफ सेंटर का फायदा 120 गांव को मिलेगा. प्रशासन ने लक्ष्य रखा है कि इन 100 से अधिक गांव से निकलने वाले कचरे को एमआरएफ सेंटर तक पहुंचाया जाएगा. गुरुवार को जिस यूनिट का उदघाटन किया गया है, इस यूनिट से प्लास्टिक दाना बनाया जाएगा. इस दाने से खिलौने तैयार किया जाएगा. इससे बस्तर के लोगों को बेहतर रोजगार मिल सकेगा.

Dhamtari News: सिहावा में निगम की बड़ी कार्रवाई से दुकानदारों, व्यापारियों में हड़कंप
गंगरेल बांध को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की मुहिम शुरू, कलेक्टर और एसपी ने किया श्रमदान
पुनर्चक्रित प्लास्टिक में मिले खतरनाक रसायन उन्हें उपयोग के लिए असुरक्षित बनाते हैं : विशेषज्ञों ने किया आगाह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.