बस्तर लोकसभा चुनाव को लेकर कोंडागांव की महिलाओं में भारी उत्साह, सुबह पहले वोट डालने पहुंची - Bastar Lok Sabha election - BASTAR LOK SABHA ELECTION
Bastar Election updates, Chhattisgarh Lok sabha election 2024, बस्तर लोकसभा चुनाव को लेकर वोटर्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं वोट देने सुबह से पोलिंग बूथ पहुंच गई है, और लाइन में लग गई है. Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Live Updates
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 19, 2024, 10:16 AM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 11:19 AM IST
कोंडगांव: बस्तर सीट पर मतदाता बढ़ चढ़कर वोट दे रहे हैं. कोंडगांव जिले में 298 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. लगभग सभी मतदान केंद्रों में मतदान जारी है. सुबह सुबह सबसे पहले कोंडागांव से पूर्व विधायक मोहन मरकाम भी वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से बढ़चढ़ कर वोट डालने की अपील की और कांग्रेस की जीत का दावा किया.
देश को विकसित राष्ट्र बनाने वोट: कोंडागांव में फर्स्ट टाइम वोटर्स ने बताया-" देश को विकसित राष्ट्र बनाएं. नई शिक्षा नीति बनाएं जाएं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में और ज्यादा काम हो. यामिनी नेताम ने बताया-" क्षेत्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा काम हो. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम हो. "
अपने क्षेत्र का विकास करने वोट: चांदनी ठाकुर ने बताया- "वो तीसरी बार मतदान कर रही है. जो भी पार्टी जीते वो सरकार अच्छे से चलाएं. क्षेत्र में शिक्षा का विकास अच्छे से हो. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, ये सोचकर वोट कर रही हूं. "
मुस्कान सोई ने बताया- "देश के विकास को लेकर वोट डालने पहुंची हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास को लेकर वोट डालने पहुंची हूं. केंद्र की मोदी सरकार ने काफी किया है. "
सुशासन के लिए वोट: श्वेता तिर्की ने बताया कि "सुशासन हो, अच्छी व्यवस्थाएं हो, धार्मिक स्वतंत्रता हो, यही चाहते हैं. विकसित भारत के लिए वोट देने आए हैं. "
पहले वोट फिर ड्यूटी: जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स रेणुका नेताम ने बताया " वोट देने के लिए लाइन में लगे हैं. चुनाव के दिन वोट देना हमारी पहली ड्यूटी है, उसके बाद जिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी करने जाउंगी. "
बस्तर में महिलाओं का दबदबा: बस्तर लोकसभा सीट पर कुल 14 लाख 66 हजार 337 मतदाता है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 98 हजार 197 है. महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 68 हजार 88 है. खास बात यह है कि बस्तर में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले 50 हजार से भी ज्यादा है.