बस्तर: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें थी. बीजेपी और कांग्रेस के साथ साथ राजनीति के जानकारों की इस पर निगाहें रही. यहां बीजेपी के महेश कश्यप और कांग्रेस के कवासी लखमा के बीच सीधी फाइट देखने को मिली. बीजेपी के महेश कश्यप ने यहां जंग में कांग्रेस के कवासी लखमा को पटखनी दी. लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी ताजा जानकारी और रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें
50 हजार से ज्यादा वोटों सो महेश कश्यप जीते: बस्तर लोकसभा सीट पर बीजेपी के महेश कश्यप ने कांग्रेस नेता कवासी लखमा पर 50 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. बस्तर में नक्सलवाद और विकास का मुद्दा काफी अहम माना जाता है. इस वजह से यहां बीजेपी ने नक्सलवाद और विकास को लेकर पिच तैयार की और इस लड़ाई में कवासी लखमा फंस गए. उन्हें जनता का साथ नहीं मिल पाया और उन्हें हार नसीब हुई
कौन हैं महेश कश्यप: बस्तर लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने जमीनी नेता महेश कश्यप को मौका दिया. बताया जाता है कि उन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ यहां काफी काम किया था. धर्मांतरण का मुद्दा इस इलाके में काफी सुर्खियों में रहता है यही वजह है कि महेश कश्यप की पैठ आदिवासी वर्ग तक थी. महेश कश्यप ने पार्टी के निचले पायदान से लेकर संगठन में काफी काम किया. जिसका फायदा उन्हें मिला और उन्होंने जीत दर्ज की.
ETV भारत पर चुनाव से रिलेटड हर खबर और अपडेट के लिए चुनाव 2024 पर क्लिक करें