ETV Bharat / state

धान का अवैध परिवहन, भंडारण और बिक्री पर प्रशासन की कार्रवाई, 118 क्विंटल धान जब्त - BASTAR PADDY PURCHASE

बस्तर में धान खरीदी को लेकर प्रशासन एक्टिव है. बिचौलियों पर नजर रखी जा रही है.

BASTAR PADDY PURCHASE
बस्तर अवैध धान पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2024, 1:20 PM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ सहित पूरे बस्तर में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी शुरू हो गई है. धान खरीदी के शुरू होते ही अवैध धान तस्कर भी सक्रिय हो गये हैं. अवैध धान केंद्र न पहुंचे इसके लिए आवश्यक टीम जांच और चेकिंग में जुट गई है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने मंगलवार को अवैध धान परिवहन करते, अवैध धान विक्रय करते और अवैध धान भंडारण करते 118 क्विंटल धान जब्त किया है.

अवैध धान पर कार्रवाई: एसडीएम भरत कौशिक ने बताया कि वर्तमान में बस्तर में धान खरीदी जोरों पर है. कोचियों और बिचौलियों के जरिये सीमावर्ती राज्यों और जिलों से अवैध धान बस्तर न पहुंचे इसके लिए चेक पोस्ट और उड़नदस्ता की टीम गाड़ियों और दस्तावेजों की जांच कर रही है. इसी दौरान मंगलवार को ओडिशा से बस्तर आ रही गाड़ी को बॉर्डर के पास मार्केल में रोका गया. जांच के दौरान गाड़ी में 210 पैकेट धान लोडिंग था. जिसका वजन 84 क्विंटल पाया गया. धान को जब्त कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

Bastar paddy purchase
धान खरीदी को लेकर एक्टिव बस्तर प्रशासन (ETV Bharat Chhattisgarh)

एसडीएम ने बताया कि धान उपार्जन केंद्र में अवैध धान बिक्री करने के उद्देश्य से भंडारण किये गए 26 क्विंटल धान को तहसीलदार ने जब्त किया. इसके अलावा देवड़ा में बिना मंडी शुल्क जमा किये भंडारण किये गए 8 क्विंटल धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

Bastar paddy purchase
बस्तर में धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

धान खरीदी को लेकर बस्तर जिला प्रशासन अलर्ट: हर साल खरीदी के दौरान बिचौलियों पड़ोसी राज्यों से अवैध धान परिवहन करके बस्तर पहुंचाते हैं. समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रभारियों से सांठगांठ करके धान का विक्रय किया जाता है. जिसे रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में जांच की जा रही है. इस कार्रवाई में बस्तर जिला प्रशासन की टीम के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहता है.

धान खरीदी पर बढ़ा सियासी घमासान, टोकन और बारदाने को लेकर कांग्रेस का सियासी कोहराम
धान खरीदी के बीच अवैध धान पर कार्रवाई, सैंकड़ों क्विंटल धान जब्त
भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी, किसानों के साथ जबरदस्त धोखाधड़ी : ताम्रध्वज साहू

बस्तर: छत्तीसगढ़ सहित पूरे बस्तर में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी शुरू हो गई है. धान खरीदी के शुरू होते ही अवैध धान तस्कर भी सक्रिय हो गये हैं. अवैध धान केंद्र न पहुंचे इसके लिए आवश्यक टीम जांच और चेकिंग में जुट गई है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने मंगलवार को अवैध धान परिवहन करते, अवैध धान विक्रय करते और अवैध धान भंडारण करते 118 क्विंटल धान जब्त किया है.

अवैध धान पर कार्रवाई: एसडीएम भरत कौशिक ने बताया कि वर्तमान में बस्तर में धान खरीदी जोरों पर है. कोचियों और बिचौलियों के जरिये सीमावर्ती राज्यों और जिलों से अवैध धान बस्तर न पहुंचे इसके लिए चेक पोस्ट और उड़नदस्ता की टीम गाड़ियों और दस्तावेजों की जांच कर रही है. इसी दौरान मंगलवार को ओडिशा से बस्तर आ रही गाड़ी को बॉर्डर के पास मार्केल में रोका गया. जांच के दौरान गाड़ी में 210 पैकेट धान लोडिंग था. जिसका वजन 84 क्विंटल पाया गया. धान को जब्त कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

Bastar paddy purchase
धान खरीदी को लेकर एक्टिव बस्तर प्रशासन (ETV Bharat Chhattisgarh)

एसडीएम ने बताया कि धान उपार्जन केंद्र में अवैध धान बिक्री करने के उद्देश्य से भंडारण किये गए 26 क्विंटल धान को तहसीलदार ने जब्त किया. इसके अलावा देवड़ा में बिना मंडी शुल्क जमा किये भंडारण किये गए 8 क्विंटल धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

Bastar paddy purchase
बस्तर में धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

धान खरीदी को लेकर बस्तर जिला प्रशासन अलर्ट: हर साल खरीदी के दौरान बिचौलियों पड़ोसी राज्यों से अवैध धान परिवहन करके बस्तर पहुंचाते हैं. समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रभारियों से सांठगांठ करके धान का विक्रय किया जाता है. जिसे रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में जांच की जा रही है. इस कार्रवाई में बस्तर जिला प्रशासन की टीम के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहता है.

धान खरीदी पर बढ़ा सियासी घमासान, टोकन और बारदाने को लेकर कांग्रेस का सियासी कोहराम
धान खरीदी के बीच अवैध धान पर कार्रवाई, सैंकड़ों क्विंटल धान जब्त
भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी, किसानों के साथ जबरदस्त धोखाधड़ी : ताम्रध्वज साहू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.