धौलपुर. बसेड़ी विधायक संजय जाटव विगत 2 दिनों से जिले भर की सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं. विधायक के तीन अलग-अलग ऑडियो के साथ एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहला ऑडियो संजय जाटव का सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार के साथ हुई वार्ता का वायरल हुआ था. विधायक द्वारा थाना प्रभारी को फोन किया जाता है. विधायक एसएचओ को बोलते हैं कि सामान जब्त हुआ है क्या ? थाना प्रभारी बोलते हैं कि सामान जब्त है.
इसके बाद थाना प्रभारी को धमकी भरे लहजे में कहते हैं कि राम लखन को किस आधार पर बंद किया है. क्या उससे माल भी बरामद हुआ है, इसकी जानकारी मुझे दीजिए. थाना प्रभारी बोलते हैं कि कानून के मुताबिक काम किया है. जानकारी कोर्ट को दूंगा. उसके बाद फिर धमकी भरे लहजे में बोलते हैं कि मैं विधायक जनप्रतिनिधि बोल रहा हूं. कायदे से बात कीजिए. विधायक द्वारा थाना प्रभारी पर आरोप लगाए जाते हैं. आरोपों का थाना प्रभारी तुरंत खंडन करते हैं.
विधायक बोले- निर्दोष व्यक्तियों के साथ नहीं होने दूंगा अन्याय : विधायक संजय जाटव ने कहा कि वनपाल ने ऑडियो वायरल किया है. वायरल ऑडियो 12 मार्च 2024 का है. तत्कालीन समय पर वनपाल के खिलाफ डीएफओ को कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र दिया था. उन्होंने कहा कि डीएफओ की शिकायत पर भी वनपाल ने गंभीरता नहीं दिखाई. विधायक ने वनपाल पर क्षेत्र में धांधली करने के आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा कि संजय तोमर का तबादला कर भरतपुर मुख्यालय किया गया है.
थाना प्रभारी की कार्यशैली पर लगाए सवालिया निशान : विधायक संजय जाटव ने कहा कि दूसरा मामला 10 अप्रैल 2024 का है. सरमथुरा थाना प्रभारी द्वारा अवैध शराब के मामले में एक निर्दोष व्यक्ति को फंसाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर थाना प्रभारी को फोन किया था. थाना प्रभारी को यही बोला गया था कि आरोपी से क्या सामान बरामद हुआ है. इस मामले में थाना प्रभारी ने स्पष्ट मना किया था. विधायक संजय जाटव ने कहा मैं निर्दोष व्यक्तियों के साथ खड़ा हूं. किसी भी स्थिति में निर्दोष व्यक्तियों को नहीं फंसाने दूंगा. उन्होंने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दोष व्यक्तियों को जानवर की तरह मारा जाता है.
उन्होंने कहा एक व्यक्ति पर 2200 रुपये की फर्जी सट्टे की फर्जी रखकर केस बनाया था. विधायक ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में पकड़ा गया था, जिसका सिर फोड़ दिया. विधायक ने कहा कि थाना प्रभारी को मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए. वहीं, गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सुबह 6:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक खड़े होकर शराब बिकवाते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस अन्याय के खिलाफ हूं. उनकी शिकायत पर पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है.