नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में हुए हादसे के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एमसीडी ने कोचिंग इंस्टिट्यूट्स व शिक्षण संस्थानों में अवैध तरीके बने बेसमेंट को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वेस्ट जोन एमसीडी की तरफ से शुक्रवार को जनकपुरी इलाके में बड़े पैमाने पर ऐसे बेसमेंट को सील करने की कार्रवाई की गई. यहां दो दर्जन से अधिक कोचिंग इंस्टिट्यूट्स में अवैध रूप से बेसमेंट बने हुए थे और उनके व्यावसायिक उपयोग हो रहा था. उनके बेसमेंट को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: बेसमेंट की गहराई का कोई मानक नहीं, मास्टर प्लान में खामियां ही खामियां, जानिए एक्सपर्ट की राय
इस दौरान कुछ लोगों ने एमसीडी की इस कार्रवाई पर ऐतराज जताते हुए सवाल उठाया कि आखिर इतने सालों से एमडी कहां सोई हुई थी. एक हादसे के बाद अचानक एमसीडी की नींद खुल गई. वहीं वेस्ट जोन के डीसी संदीप कुमार के अनुसार शिक्षण संस्थानों को संदेश दिया गया है कि जहां अवैध तरीके से बेसमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी. कहा कि जहां अवैध रूप से बेसमेंट नहीं है उन लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी.
इस दौरान कुछ इंस्टिट्यूट प्रबंधन की तरफ से यह सवाल उठाया गया कि एमसीडी को सालों से इस तरह से बने बेंसमेंट को सील करने की याद क्यों नहीं आई. एक हादसा होता है उसके बाद सारी एजेंसियां जाग जाती है. कई लोगों ने बेसमेंट में सामान स्टोर किया हुआ था. हादसे की जानकारी मिलते ही उसे खाली कर दिया गया. जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में अवैध बेसमेंट की सीलिंग जारी रहेगी.