कांकेर: कांकेर में शुक्रवार से छत्तीसगढ़ी फिल्म दस्तावेज के एक पन्ने की कहानी का मुहूर्त नाथिया नवागांव के मंदिर में किया गया. फिल्म की शूटिंग कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक में ही की जाएगी. फिल्म के मुख्य किरदार में यू ट्यूब में फूफू के किरदार से फेमस अनिल सिन्हा नजर आयेंगे. पूरे छत्तीसगढ़ के कलार समाज के लिए यह गौरव की बात है कि पहली बार कोई छत्तीसगढ़ फिल्म में मुख्य किरदार में समाज के अनिल सिन्हा नजर आएंगे. दरअसल, अनिल सिन्हा की पहचान हास्य कलाकार के रूप में रही है. लेकिन पहली बार वो इस फिल्म में सीरियस किरदार में नजर आएंगे.
सच्ची घटना पर है आधारित: छत्तीसगढ़ी फिल्म दस्तावेज सच्ची घटना पर प्रेरित है. इस फिल्म में नगर पंचायत के एक क्लर्क की पूरी कहानी है, जो कि चुनाव से संबंधित दस्तावेज से उलझने और उससे होने वाली तकलीफ को दिखाती है. फिल्म के डायरेक्टर सन्नी सिन्हा हैं, जो कि कांकेर के ही रहने वाले है, फिल्म में नायिका का किरदार सुमन पटनायक निभाएंगी.
4 फरवरी से शुरू होगी शूटिंग: फिल्म के डायरेक्टर सन्नी सिन्हा ने जानकारी दी कि फिल्म में सीरियस किरदार के अलावा कॉमेडी का भी भरपूर रोमांच दर्शकों को मिलेगा. फिल्म के लीड किरदार अनिल सिन्हा की पहचान कॉमेडी कलाकार के रूप में रहीं हैं लेकिन इस बार दर्शकों को वो अपने नए रूप से परिचित करवाएंगे. फिल्म की शूटिंग 4 फरवरी से शुरू होगी. इसका श्री गणेश आज पूजा के साथ किया गया. इस फिल्म में अक कलर्क के संघर्ष की पूरी कहानी है, जो दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक बांधे रहेगी.