ETV Bharat / state

कांकेर में सच्ची घटना पर आधारित फिल्म "दस्तावेज" की शूटिंग का हुआ श्री गणेश

Chhattisgarhi film Dastaavej Shooting in Kanker: कांकेर में सच्ची घटना पर आधारित फिल्म "दस्तावेज" की शूटिंग का श्री गणेश हो चुका है. शुक्रवार को शूटिंग स्थल पर पूजा ह

Chhattisgarhi film Dastaavej Shooting in Kanker
फिल्म दस्तावेज की शूटिंग का हुआ श्री गणेश
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 5:24 PM IST

कांकेर: कांकेर में शुक्रवार से छत्तीसगढ़ी फिल्म दस्तावेज के एक पन्ने की कहानी का मुहूर्त नाथिया नवागांव के मंदिर में किया गया. फिल्म की शूटिंग कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक में ही की जाएगी. फिल्म के मुख्य किरदार में यू ट्यूब में फूफू के किरदार से फेमस अनिल सिन्हा नजर आयेंगे. पूरे छत्तीसगढ़ के कलार समाज के लिए यह गौरव की बात है कि पहली बार कोई छत्तीसगढ़ फिल्म में मुख्य किरदार में समाज के अनिल सिन्हा नजर आएंगे. दरअसल, अनिल सिन्हा की पहचान हास्य कलाकार के रूप में रही है. लेकिन पहली बार वो इस फिल्म में सीरियस किरदार में नजर आएंगे.

सच्ची घटना पर है आधारित: छत्तीसगढ़ी फिल्म दस्तावेज सच्ची घटना पर प्रेरित है. इस फिल्म में नगर पंचायत के एक क्लर्क की पूरी कहानी है, जो कि चुनाव से संबंधित दस्तावेज से उलझने और उससे होने वाली तकलीफ को दिखाती है. फिल्म के डायरेक्टर सन्नी सिन्हा हैं, जो कि कांकेर के ही रहने वाले है, फिल्म में नायिका का किरदार सुमन पटनायक निभाएंगी.

4 फरवरी से शुरू होगी शूटिंग: फिल्म के डायरेक्टर सन्नी सिन्हा ने जानकारी दी कि फिल्म में सीरियस किरदार के अलावा कॉमेडी का भी भरपूर रोमांच दर्शकों को मिलेगा. फिल्म के लीड किरदार अनिल सिन्हा की पहचान कॉमेडी कलाकार के रूप में रहीं हैं लेकिन इस बार दर्शकों को वो अपने नए रूप से परिचित करवाएंगे. फिल्म की शूटिंग 4 फरवरी से शुरू होगी. इसका श्री गणेश आज पूजा के साथ किया गया. इस फिल्म में अक कलर्क के संघर्ष की पूरी कहानी है, जो दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक बांधे रहेगी.

फिल्म वैदेही में दिखेगा महिलाओं का त्याग और संघर्ष: काजल सोनबेर
Chhattisgarhi Film Matiputra: जनवरी 2024 में पर्दे पर आएगी छत्तीसगढ़ी फिल्म माटीपुत्र, कलाकारों ने पोस्टर किया रिलीज
Chhattisgarh First Woman Film Producer : छत्तीसगढ़ की पहली महिला फिल्मकार बनीं भारती वर्मा, जीरो बनही हीरो से देंगी दस्तक

कांकेर: कांकेर में शुक्रवार से छत्तीसगढ़ी फिल्म दस्तावेज के एक पन्ने की कहानी का मुहूर्त नाथिया नवागांव के मंदिर में किया गया. फिल्म की शूटिंग कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक में ही की जाएगी. फिल्म के मुख्य किरदार में यू ट्यूब में फूफू के किरदार से फेमस अनिल सिन्हा नजर आयेंगे. पूरे छत्तीसगढ़ के कलार समाज के लिए यह गौरव की बात है कि पहली बार कोई छत्तीसगढ़ फिल्म में मुख्य किरदार में समाज के अनिल सिन्हा नजर आएंगे. दरअसल, अनिल सिन्हा की पहचान हास्य कलाकार के रूप में रही है. लेकिन पहली बार वो इस फिल्म में सीरियस किरदार में नजर आएंगे.

सच्ची घटना पर है आधारित: छत्तीसगढ़ी फिल्म दस्तावेज सच्ची घटना पर प्रेरित है. इस फिल्म में नगर पंचायत के एक क्लर्क की पूरी कहानी है, जो कि चुनाव से संबंधित दस्तावेज से उलझने और उससे होने वाली तकलीफ को दिखाती है. फिल्म के डायरेक्टर सन्नी सिन्हा हैं, जो कि कांकेर के ही रहने वाले है, फिल्म में नायिका का किरदार सुमन पटनायक निभाएंगी.

4 फरवरी से शुरू होगी शूटिंग: फिल्म के डायरेक्टर सन्नी सिन्हा ने जानकारी दी कि फिल्म में सीरियस किरदार के अलावा कॉमेडी का भी भरपूर रोमांच दर्शकों को मिलेगा. फिल्म के लीड किरदार अनिल सिन्हा की पहचान कॉमेडी कलाकार के रूप में रहीं हैं लेकिन इस बार दर्शकों को वो अपने नए रूप से परिचित करवाएंगे. फिल्म की शूटिंग 4 फरवरी से शुरू होगी. इसका श्री गणेश आज पूजा के साथ किया गया. इस फिल्म में अक कलर्क के संघर्ष की पूरी कहानी है, जो दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक बांधे रहेगी.

फिल्म वैदेही में दिखेगा महिलाओं का त्याग और संघर्ष: काजल सोनबेर
Chhattisgarhi Film Matiputra: जनवरी 2024 में पर्दे पर आएगी छत्तीसगढ़ी फिल्म माटीपुत्र, कलाकारों ने पोस्टर किया रिलीज
Chhattisgarh First Woman Film Producer : छत्तीसगढ़ की पहली महिला फिल्मकार बनीं भारती वर्मा, जीरो बनही हीरो से देंगी दस्तक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.