ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर उत्तरप्रदेश में पकड़ी गई 1 करोड़ की अवैध शराब - ILLEGAL LIQUOR SEIZED

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने एक ट्रक से करीब एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त की है.

एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त
एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2024, 9:48 PM IST

जयपुर : राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम की सूचना पर यूपी एसटीएफ की टीम ने मैनपुरी जिले के बिछवा थाना इलाके में एक ट्रक को रुकवाकर करीब एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब की 800 पेटियां जब्त की है. अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से शराब प्रतिबंधित राज्य बिहार सप्लाई की जानी थी. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

एडीजी दिनेश एमएन के मुताबिक एजीटीएफ की टीम लगातार अवैध मादक पदार्थ, हथियार और शराब के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. साल 2016 से बिहार राज्य में शराब की बिक्री और सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित है. एजीटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पंजाब से अवैध तरीके से शराब बिहार तस्करी की जा रही है. इस पर डीआईजी योगेश यादव और एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एएसआई शंकरदयाल, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार और चालक सुरेश कुमार की टीम को आसूचना संकलन के लिए रवाना किया गया था.

इसे भी पढ़ें- गुजरात में नए साल के जश्न में छलकने वाली थी शराब, कोटा पुलिस ने नाकाम की साजिश

यूपी एसटीएफ ने पकड़ा ट्रक : आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल कमल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 10 चक्का बंद बॉडी ट्रक पंजाब से शराब भरकर बिहार में सप्लाई के लिए जा रहा है. सूचना पर टीम के सदस्यों ने पंजाब से बिहार जाने वाले रास्तों की निगरानी शुरू की, जिसमें पता चला कि उक्त ट्रक राजस्थान की सीमा से बाहर ही बिहार को चला जाएगा. इस पर टीम ने तुरंत मैनपुरी, उत्तर प्रदेश जिले की एसटीएफ को सूचना दी. टीम की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने बिछवा थाना क्षेत्र में ट्रक को रुकवा लिया. इसमें 800 कार्टन अंग्रेजी शराब मिले. अवैध अंग्रेजी शराब और ट्रक को जब्त कर एसटीएफ ने ड्राइवर मोहन को गिरफ्तार कर लिया. जब्त अंग्रेजी शराब की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

जयपुर : राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम की सूचना पर यूपी एसटीएफ की टीम ने मैनपुरी जिले के बिछवा थाना इलाके में एक ट्रक को रुकवाकर करीब एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब की 800 पेटियां जब्त की है. अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से शराब प्रतिबंधित राज्य बिहार सप्लाई की जानी थी. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

एडीजी दिनेश एमएन के मुताबिक एजीटीएफ की टीम लगातार अवैध मादक पदार्थ, हथियार और शराब के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. साल 2016 से बिहार राज्य में शराब की बिक्री और सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित है. एजीटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पंजाब से अवैध तरीके से शराब बिहार तस्करी की जा रही है. इस पर डीआईजी योगेश यादव और एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एएसआई शंकरदयाल, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार और चालक सुरेश कुमार की टीम को आसूचना संकलन के लिए रवाना किया गया था.

इसे भी पढ़ें- गुजरात में नए साल के जश्न में छलकने वाली थी शराब, कोटा पुलिस ने नाकाम की साजिश

यूपी एसटीएफ ने पकड़ा ट्रक : आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल कमल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 10 चक्का बंद बॉडी ट्रक पंजाब से शराब भरकर बिहार में सप्लाई के लिए जा रहा है. सूचना पर टीम के सदस्यों ने पंजाब से बिहार जाने वाले रास्तों की निगरानी शुरू की, जिसमें पता चला कि उक्त ट्रक राजस्थान की सीमा से बाहर ही बिहार को चला जाएगा. इस पर टीम ने तुरंत मैनपुरी, उत्तर प्रदेश जिले की एसटीएफ को सूचना दी. टीम की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने बिछवा थाना क्षेत्र में ट्रक को रुकवा लिया. इसमें 800 कार्टन अंग्रेजी शराब मिले. अवैध अंग्रेजी शराब और ट्रक को जब्त कर एसटीएफ ने ड्राइवर मोहन को गिरफ्तार कर लिया. जब्त अंग्रेजी शराब की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.