दुमका: सोरेन परिवार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. अब ताजा मामला देवर बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का है. एक तरफ बसंत सोरेन का कहना है कि भाभी का मन झामुमो में लौटने का है, तो सीता सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन ने उनसे कहा है कि भाजपा में मेरे लिए कोई बढ़िया जगह देखें.
गुरुजी के आवास में दोनों की मुलाकात से उपजा सारा मामला
यह पूरा मामला समझने के लिए हम आपको सिलसिलेवार ढंग से पूरी बात जानना जरूरी है. दरअसल कल गुरुवार को अपने नॉमिनेशन के दिन से पहले सीता सोरेन दुमका के सदर प्रखंड स्थित खिजुरिया गांव में शिबू सोरेन के आवास पर पहुंची थी. जहां उसकी मुलाकात बसंत सोरेन से हुई. जब वह बाहर निकलीं तो मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मेरा घर है और मैंने इसे बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बसंत सोरेन घर पर ही थे और उससे मुलाकात हुई. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बसंत सोरेन से उनकी क्या बातें हुई
इधर, शुक्रवार को बसंत सोरेन दुमका समाहरणालय परिसर पहुंचे थे, यहां मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि सीता सोरेन से हुई बातचीत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि भाभी का मोदी परिवार से भ्रम टूट गया है और वह शायद वापस अपने घर आना चाहती हैं.
सीता सोरेन ने कहा- भाजपा में आना चाहते हैं बसंत
बसंत सोरेन के इस बयान की जानकारी जैसे ही सीता सोरेन को हुई उन्होंने तत्काल दुमका गोशाला रोड में अपने अस्थायी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया और कहा कि बसंत सोरेन ने उनके बारे में जो बयान दिया है वह सब बिल्कुल बेबुनियाद बातें हैं, जबकि सच्चाई तो यह है कि जब वह कल अपने खिजुरिया आवास पर गई थीं, तो वहां बसंत सोरेन ने उनसे भाजपा में शामिल होने और यहां मुझे मिल रहे सम्मान को लेकर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी आप भारतीय जनता पार्टी में कोई बेहतर स्थान देखें.
सीता सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन इन दिनों झामुमो में जो चल रहा है उससे परेशान हैं, जब से कल्पना सोरेन पार्टी में सक्रिय हुई हैं, वह अपने आप को दरकिनार महसूस कर रहे हैं. हाल ही में रांची में जो उलगुलान रैली हुई थी उसमें भी उन्होंने कल्पना सोरेन के साथ मंच साझा नहीं किया था. कल्पना सोरेन ने आते ही झामुमो पर कब्जा जमा लिया है. जिससे बसंत सोरेन उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि वह भाजपा में आना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने मुझसे बात की है.
ये भी पढ़ें: