बड़वानी: धार के डही में एकलव्य आदर्श विद्यालय के बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को कुक्षी सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद 5 बच्चों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. डॉ. जीएस सोलंकी ने बताया कि परिजन के अनुसार 15 से 20 बच्चे कुक्षी अस्पताल में भर्ती हैं.
बच्चों के पेट और छाती में दर्द
बड़वानी जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लगभग सभी बच्चों के पेट और छाती में दर्द होने की बात बताई जा रही है. इन्हें पहले कुक्षी सिविल अस्पताल में ले जाया गया था लेकिन हालत और बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जिसमें 17 वर्षीय युवराज पिता कमल, 13 वर्षीय मनीषा पिता शोभाराम सोलंकी, 16 वर्षीय नीलम पिता सखाराम सोलंकी, 15 वर्षीय प्रतिक्षा पिता मोहन और 16 वर्षीय राम पिता केशर सिंह शामिल हैं. जिला अस्पताल में सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है. वहीं, अभिभावकों ने होस्टल वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: बड़वानी के कस्तूरबा कन्या आश्रम में 50 छात्राओं की तबियत बिगड़ने से हड़कंप, सामने आया ये मामला |
पीने की पानी की होगी जांच
इस मामले की जानकारी मिलते ही सीएमएसओ डॉ. सुरेखा जमरे अस्पताल पहुंचे और बच्चों के इलाज का जायजा लिया. बता दें कि बीते दिन निवाली नगर के कस्तूरबा कन्या आश्रम में उल्टी-दस्त होने से करीब 50 छात्राओं की तबीयत खराब हो गई थी. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर थी, उनका भी जिला अस्पताल में इलाज जारी है. डॉ. सुरेखा जमरे ने कहा कि "खाद्य सामग्री सहित पीने के पानी का सैंपल लेकर जांच की जाएगी." वहीं, बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने पर और भी बच्चों को जिला अस्पताल में आने की आशंका है.