बड़वानी। लग्जरी गाड़ी से आए प्रोफेशनल चोरों ने एसबीआई बैंक के दो एटीएम को मिनटों में काटकर लाखों का कैश उड़ा लिया. शातिर चोरों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी पर कलर स्प्रे कर गैस कटर से मशीन काटकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस सीसीटीवी और फिंगरप्रिंट की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है. जिस समय घटना हुई, एटीएम में कोई गार्ड मौजूद नहीं था.
प्रोफेशनल तरीके से किया कांड
बड़वानी जिले के अंजड थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में शातिर चोरों ने एसबीआई बैंक के दो एटीएम लूट लिए. प्रोफेशनल चोरों ने कैमरों पर इसलिए ब्लैक स्प्रे किया जिससे घटना सीसीटीवी में ठीक से रिकॉर्ड ना हो सके. इसके बाद चोरों ने साथ लाए गैस कटर से मशीन महज 5 मिनट के अन्दर ही काटकर सारा कैश उड़ा लिया. 5 किलोमीटर आगे जाकर तलवाड़ा में एसबीआई की दूसरे एटीएम में भी इसी तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: फोन पर ऑर्डर लेकर करते थे बाइकों की चोरी, तरीका जानकर सिर पकड़ लेंगे आप, 3 गिरफ्तार ऑर्डर पर बाइक चोरी करने वाला गिरोह इंदौर से गिरफ्तार, 25 से 30 बाइकें बरामद, गुजरात से जुड़े तार |
चोरी का तरीका देख पुलिस भी हैरान
बड़वानी में रविवार की सुबह एक युवक जब पैसा निकालने आया तो एटीएम में तोडफोड़ देखकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो इतने शातिर तरीके से चोरी देख कर हैरान हो गई. पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से घटना स्थल के आस-पास जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. थोड़ी देर में पुलिस को सूचना मिली की तलवाड़ा में भी एसबीआई बैंक के ही एटीएम से चोरी हो गई है. बड़वानी में जांच पड़ताल कर रहे सडीओपी दिनेश सिंह चौहान, अंजड थाना प्रभारी गिरवर सिंह जलोदिया, सायबर एक्सपर्ट रितेश खत्री, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड सभी पहुंच कर घटना की छानबीन में लग गए.