ETV Bharat / state

देरी से खाना बनाने को लेकर दंपत्ति में हुआ विवाद, पति पर पत्नी की जान लेने का आरोप - BARWANI MURDER

बड़वानी में देरी से खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और पत्नी की जान चली गई. आरोप है कि पति ने लाठी से पत्नी की हत्या कर दी.

Barwani Murder Husband Accused of Wife Murder
बड़वानी में देरी से खाना बनाने को लेकर दंपत्ति में हुआ विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 3:57 PM IST

बड़वानी: जिले के पाटी थाना क्षेत्र के घवलफलिया वेरवाड़ा में मंगलवार शाम को एक पति पर लाठी मारकर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को देरी से खाना बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी में हुए विवाद हुआ और इस दौरान पति ने लठी मारकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने घटना को एक्सीडेंटल केस बनाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह नाकामयाब रहा.

खाना देरी से बनाने को लेकर हुआ था विवाद

थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि "मृतक बरलीबाई खरते (उम्र 39 वर्ष) की उसके पति रुमालिया ने लाठी मारकर हत्या कर दी. मामले में पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी रुमालिया का पत्नी बरलीबाई से मंगलवार शाम को देरी से खाना बनाने की बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान आरोपी ने घर में रखी लाठी से बरलीबाई की पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान शरीर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतिका के पुत्र निलेश खरते निवासी घवलफलिया वेरवाड़ा ने अपने परिजनों व सरपंच के साथ थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई"

Barwani Murder Husband Accused of Wife Murder
बड़वानी में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप (ETV Bharat)

चरित्र को लेकर पत्नी पर करता था शंका

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, आरोपी रुमालिया उसकी पली बरलीबाई पर चरित्र शंका करता था. उसने इसको लेकर कई बार पहले भी मारपीट की थी. मंगलवार को भी खाना देरी से बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में लट्ठ से मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुत्र घर आया तो मां की मिली लाश

पुलिस ने बताया कि मृतक का पुत्र निलेश ग्राम बोरकुंड गया हुआ था. घर पर बरलीबाई और रुमालिया ही थे. मंगलवार की रात को करीब 10-11 बजे लड़‌का निलेश बोरकुंड से वापस घर आया तो वरलीबाई को लाश खटिया पर पड़ी हुई मिली. इसके बाद उसने पिता रुमालिया से पूछने पर उसने बताया कि तेरी मां ओखली में गिर गई थी जिससे उसकी मौत हो गई. उसने लाश को देखा तो शरीर पर खून था, साथ ही कपड़े भी खून से सने हुए थे.

वहीं, उसके पुत्र को मां के शरीर पर मिले निशान को देखकर शंका हुई कि वह चोट गिरने से नहीं आई. इस पर लड़के ने पुलिस को बताया कि पिताजी ने चरित्र शंका के चलते मां से मारपीट की थी. मंगलवार को रात में भी देरी से खाना बनाने की बात व चरित्र शंका के चलते ही मारपीट कर लाठी से मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी रुमालिया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बड़वानी: जिले के पाटी थाना क्षेत्र के घवलफलिया वेरवाड़ा में मंगलवार शाम को एक पति पर लाठी मारकर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को देरी से खाना बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी में हुए विवाद हुआ और इस दौरान पति ने लठी मारकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने घटना को एक्सीडेंटल केस बनाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह नाकामयाब रहा.

खाना देरी से बनाने को लेकर हुआ था विवाद

थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि "मृतक बरलीबाई खरते (उम्र 39 वर्ष) की उसके पति रुमालिया ने लाठी मारकर हत्या कर दी. मामले में पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी रुमालिया का पत्नी बरलीबाई से मंगलवार शाम को देरी से खाना बनाने की बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान आरोपी ने घर में रखी लाठी से बरलीबाई की पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान शरीर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतिका के पुत्र निलेश खरते निवासी घवलफलिया वेरवाड़ा ने अपने परिजनों व सरपंच के साथ थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई"

Barwani Murder Husband Accused of Wife Murder
बड़वानी में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप (ETV Bharat)

चरित्र को लेकर पत्नी पर करता था शंका

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, आरोपी रुमालिया उसकी पली बरलीबाई पर चरित्र शंका करता था. उसने इसको लेकर कई बार पहले भी मारपीट की थी. मंगलवार को भी खाना देरी से बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में लट्ठ से मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुत्र घर आया तो मां की मिली लाश

पुलिस ने बताया कि मृतक का पुत्र निलेश ग्राम बोरकुंड गया हुआ था. घर पर बरलीबाई और रुमालिया ही थे. मंगलवार की रात को करीब 10-11 बजे लड़‌का निलेश बोरकुंड से वापस घर आया तो वरलीबाई को लाश खटिया पर पड़ी हुई मिली. इसके बाद उसने पिता रुमालिया से पूछने पर उसने बताया कि तेरी मां ओखली में गिर गई थी जिससे उसकी मौत हो गई. उसने लाश को देखा तो शरीर पर खून था, साथ ही कपड़े भी खून से सने हुए थे.

वहीं, उसके पुत्र को मां के शरीर पर मिले निशान को देखकर शंका हुई कि वह चोट गिरने से नहीं आई. इस पर लड़के ने पुलिस को बताया कि पिताजी ने चरित्र शंका के चलते मां से मारपीट की थी. मंगलवार को रात में भी देरी से खाना बनाने की बात व चरित्र शंका के चलते ही मारपीट कर लाठी से मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी रुमालिया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Dec 6, 2024, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.