बड़वानी: मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट-मानपुर NH3 स्थित गणेश घाट हादसों के लिए बदनाम था. यहां अक्सर हादसे हुआ करते थे. जिसकी वजह से ना जाने कितनी जाने चली गईं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इन हादसों से अब लोगों को निजात मिलेगी. राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह कई वर्षों इस नए मार्ग की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है. दरअसल, सरकार द्वारा यहां 107 करोड़ रुपए की लागत से 3 लेन की नई सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करवा दिया गया है, जिसका 30 नवंबर को शुभारंभ किया जाएगा.
सांसद ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
अति संवेदनशील गणेश घाट की तकनीकी खामियों को दूर कर नवीन मार्ग बनाने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है. दरअसल, सुमेर सिंह सोलंकी ने संसद सत्र के दौरान सदन में खलघाट-मानपुर एनएच-3 पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सरकार और विभागीय मंत्री का ध्यान आकर्षण किया था. साथ ही इस समस्या का जल्द समाधान करने का आग्रह भी किया था.
पिछले 5 सालों में हुई इतनी मौतें
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने सदन में खलघाट-मानपुर NH3 गणेश घाट पर होने वाली घटनाओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था. उन्होंने बताया, '' एनएचएआई से मिले आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में 181, 2020 में 119, 2021 में 139, 2022 में 143, 2023 में 119 दुर्घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं में न जाने कितनी माताओं ने अपने बेटों को, बहनों ने अपने भाइयों को और छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने अपने माता-पिता व अन्य सगे सम्बन्धियों को खोया है."
- मौत के हाईवे! 3 साल में लील गए 101 लोगों की जान, यहां के ब्लैक स्पॉट मृत्यु द्वार के समान
- देश का सबसे चर्चित हाईवे हुआ बदहाल, साउंड एंड लाइट प्रूफ हाईवे के नाम से हुआ था मशहूर
हादसों पर लगेगी लगाम
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने इन हादसों को रोकने के लिए नए मार्ग की मांग की थी. उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए राजमार्ग-3 पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की थी, जिसके परिणाम स्वरूप सरकार ने जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 107 करोड़ की लागत से 3 लेन की नई सड़क का निर्माण कराया है. इस मार्ग के शुरू होने से खलघाट-मानपुर NH-3 गणेश घाट पर होने वाले हादसों पर लगाम लग सकेगी.