ETV Bharat / state

बड़वानी में नाले ने रोक रखा है करोड़ों के हॉस्टल का संचालन, रात में छात्राओं ने काटा बवाल

बड़वानी में हॉस्टल शुरू करने की मांग को लेकर शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने रात में विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया.

BARWANI COLLEGE STUDENTS PROTEST
शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 10 hours ago

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी में बंधान रोड़ स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए की लागत से छात्रावास का निर्माण किया गया है. लेकिन जरूरी संसाधन के अभाव में छात्राओं को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी को लेकर बड़ी संख्या में छात्राओं ने मंगलवार की रात धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया. हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और रात में ही प्राचार्य सहित कॉलेज समिति के लोग कैंपस पहुंच गए.

बनकर तैयार है हॉस्टल की बिल्डिंग

धरना प्रदर्शन कर रही छात्रा संजना चौहान ने बताया कि "करोड़ों रुपए की लागत से तैयार किया गया छात्रावास भवन सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है. छात्रावास का संचालन नहीं होने के कारण मजबूरी में छात्राओं को कैंपस के बाहर किराए के कमरों में रहना पड़ रहा है. हम नए हॉस्टल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कॉलेज प्रशासन छात्राओं की समस्याओं की ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. जबकि बिल्डिंग पूरी तरह तैयार है."

हॉस्टल शुरू करने को लेकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

करोड़ों की लागत से बने हैं 3 हॉस्टल

छात्राओं के इस आंदोलन में शामिल हुए एनएसयूआई नेता बादल गिरासे ने कहा, "बड़वानी शहर में परियोजना निदेशक इकाई (पीआईयू) विभाग ने करोड़ों रुपए की लागत से तीन छात्रावास भवन का निर्माण किया है. इसमें से दो छात्रावास 2 साल वह एक छात्रावास 2 माह से बन कर तैयार है. लेकिन उनको अभी तक शुरू नहीं किया गया.

रखरखाव व संचालन के अभाव में कुछ असामाजिक तत्व इन बिल्डिंग को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. अगर कॉलेज प्रशासन इसी तरह उदासीन बना रहा तो हॉस्टल शुरू होने से पहले ही जर्जर भवन में तब्दील हो जाएगा."

'जरूरी सुविधाओं के अभाव में नहीं हो रही शुरूआत'

पीआईयू विभाग की अधिशाषी अभियंता (ईई) आरती यादव ने बताया, "ट्रेनिंग ग्राउंड व ऑफिसर कॉलोनी के पास संयुक्त बालक और बालिका छात्रावास का निर्माण किया गया है. जिसकी लागत करीब 9 करोड़ 95 लाख रुपए है. यह भवन तीन मंजिला है. प्रत्येक बिल्डिंग की क्षमता 150 बेडों की है. इन दोनों बिल्डिंग को बनाकर करीब दो साल पहले ही विभाग को सौंप दिया गया था. जरूरी सुविधाओं के अभाव के चलते इसका संचालन नहीं हो पा रहा है."

जबलपुर में NSUI का अनूठा प्रदर्शन, गधा लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्र , कुलपति को हटाने की मांग

प्रिंसिपल ने 4 बच्चों को स्कूल से किया बाहर, कलेक्टर के एक आदेश पर तुरंत हो गई कार्रवाई

इससे पहले की भी छात्राएं कर चुकी हैं शिकायत

शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक नटवरलाल गुप्ता ने कहा "यह कन्या महाविद्यालय का छात्रावास भवन है. हम इसको शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं. हॉस्टल चालू करने के संबंध में कई बार छात्राएं शिकायत भी लेकर आ चुकी हैं. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इसको शुरू किया जाएगा." उन्होंने कहा, "अभी स्टाफ की कमी है. इसके लिए अतिरिक्त बजट की भी आवश्यकता होगी.

इसके अलावा आसपास की कालोनियों का पानी भी यहां आकर जमा होता है. एक बार इसकी सफाई हो जाए फिर हॉस्टल को शुरू किया जा सकता है. इन सभी के लिए प्रयास किया जा रहा है."

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी में बंधान रोड़ स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए की लागत से छात्रावास का निर्माण किया गया है. लेकिन जरूरी संसाधन के अभाव में छात्राओं को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी को लेकर बड़ी संख्या में छात्राओं ने मंगलवार की रात धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया. हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और रात में ही प्राचार्य सहित कॉलेज समिति के लोग कैंपस पहुंच गए.

बनकर तैयार है हॉस्टल की बिल्डिंग

धरना प्रदर्शन कर रही छात्रा संजना चौहान ने बताया कि "करोड़ों रुपए की लागत से तैयार किया गया छात्रावास भवन सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है. छात्रावास का संचालन नहीं होने के कारण मजबूरी में छात्राओं को कैंपस के बाहर किराए के कमरों में रहना पड़ रहा है. हम नए हॉस्टल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कॉलेज प्रशासन छात्राओं की समस्याओं की ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. जबकि बिल्डिंग पूरी तरह तैयार है."

हॉस्टल शुरू करने को लेकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

करोड़ों की लागत से बने हैं 3 हॉस्टल

छात्राओं के इस आंदोलन में शामिल हुए एनएसयूआई नेता बादल गिरासे ने कहा, "बड़वानी शहर में परियोजना निदेशक इकाई (पीआईयू) विभाग ने करोड़ों रुपए की लागत से तीन छात्रावास भवन का निर्माण किया है. इसमें से दो छात्रावास 2 साल वह एक छात्रावास 2 माह से बन कर तैयार है. लेकिन उनको अभी तक शुरू नहीं किया गया.

रखरखाव व संचालन के अभाव में कुछ असामाजिक तत्व इन बिल्डिंग को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. अगर कॉलेज प्रशासन इसी तरह उदासीन बना रहा तो हॉस्टल शुरू होने से पहले ही जर्जर भवन में तब्दील हो जाएगा."

'जरूरी सुविधाओं के अभाव में नहीं हो रही शुरूआत'

पीआईयू विभाग की अधिशाषी अभियंता (ईई) आरती यादव ने बताया, "ट्रेनिंग ग्राउंड व ऑफिसर कॉलोनी के पास संयुक्त बालक और बालिका छात्रावास का निर्माण किया गया है. जिसकी लागत करीब 9 करोड़ 95 लाख रुपए है. यह भवन तीन मंजिला है. प्रत्येक बिल्डिंग की क्षमता 150 बेडों की है. इन दोनों बिल्डिंग को बनाकर करीब दो साल पहले ही विभाग को सौंप दिया गया था. जरूरी सुविधाओं के अभाव के चलते इसका संचालन नहीं हो पा रहा है."

जबलपुर में NSUI का अनूठा प्रदर्शन, गधा लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्र , कुलपति को हटाने की मांग

प्रिंसिपल ने 4 बच्चों को स्कूल से किया बाहर, कलेक्टर के एक आदेश पर तुरंत हो गई कार्रवाई

इससे पहले की भी छात्राएं कर चुकी हैं शिकायत

शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक नटवरलाल गुप्ता ने कहा "यह कन्या महाविद्यालय का छात्रावास भवन है. हम इसको शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं. हॉस्टल चालू करने के संबंध में कई बार छात्राएं शिकायत भी लेकर आ चुकी हैं. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इसको शुरू किया जाएगा." उन्होंने कहा, "अभी स्टाफ की कमी है. इसके लिए अतिरिक्त बजट की भी आवश्यकता होगी.

इसके अलावा आसपास की कालोनियों का पानी भी यहां आकर जमा होता है. एक बार इसकी सफाई हो जाए फिर हॉस्टल को शुरू किया जा सकता है. इन सभी के लिए प्रयास किया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.