ETV Bharat / state

बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन का शुरू होगा परिचालन! पलामू की लाइफ लाइन मानी जाती है यह ट्रेन

बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होगा. नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ट्रेन को पलामू की लाइफ लाइन भी कहते हैं.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Barwadih Chunar passenger train will start operating
सांसद वीडी राम और ट्रेन की तस्वीर (ईटीवी भारत)

पलामूः कोविड-19 काल के दौरान बंद की गई ट्रेन बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होगा. रेलवे के हाजीपुर जोन के तरफ से ट्रेन के परिचालन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने ट्रेन के परिचालन बंद होने के सवाल को लेकर लोकसभा में आवाज उठाई थी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की थी. पलामू सांसद की पहल पर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो रहा है.

बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन 03663 एवं चुनार चोपन पैसेंजर ट्रेन 06304 पलामू के इलाके के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. यह ट्रेन झारखंड के यात्रियों को उत्तर प्रदेश के इलाके से जोड़ती है. पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने की जानकारी पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम के तरफ से दी गई है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि ट्रेन का परिचालन शुरू होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पलामू संसदीय क्षेत्र के जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं. पैसेंजर ट्रेन पलामू संसदीय क्षेत्र के नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड, तोलरा, लालगढ़ बिहार, राजहरा, कजरी, डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

Barwadih Chunar passenger train will start operating
जारी नोटिफिकेशन (ईटीवी भारत)
पैसेंजर कहां कहां रुकेगीबरवाडीह से प्रतिदिन रात 2:20 पर खुलेगी. डाल्टनगंज में 3.00 बजे, गढ़वा रोड में 4.05 बजे, गढ़वा में 4.20, मेराल में 4.32, नगर उंटारी 4.58, विंढमगंज में 5.10, रेणुकूट में 6,10, चोपन में 8.20, सोनभद्र में 9.30 एवं चुनार में 11.55 में पहुंचेगी. चुनार से 14 बजे खुलेगी. सोनभद्र में 15.45, चोपन में 17.15, रेणुकूट में 18.29, विंढमगंज में 19.29, नगर उंटारी में 19.42, मेराल में 20.07, गढ़वा में 20.20, गढ़वा रोड में 20.50, डाल्टनगंज में 22.15 एवं बरवाडीह में 23.55 में पहुंचेगी.

पलामूः कोविड-19 काल के दौरान बंद की गई ट्रेन बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होगा. रेलवे के हाजीपुर जोन के तरफ से ट्रेन के परिचालन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने ट्रेन के परिचालन बंद होने के सवाल को लेकर लोकसभा में आवाज उठाई थी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की थी. पलामू सांसद की पहल पर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो रहा है.

बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन 03663 एवं चुनार चोपन पैसेंजर ट्रेन 06304 पलामू के इलाके के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. यह ट्रेन झारखंड के यात्रियों को उत्तर प्रदेश के इलाके से जोड़ती है. पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने की जानकारी पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम के तरफ से दी गई है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि ट्रेन का परिचालन शुरू होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पलामू संसदीय क्षेत्र के जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं. पैसेंजर ट्रेन पलामू संसदीय क्षेत्र के नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड, तोलरा, लालगढ़ बिहार, राजहरा, कजरी, डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

Barwadih Chunar passenger train will start operating
जारी नोटिफिकेशन (ईटीवी भारत)
पैसेंजर कहां कहां रुकेगीबरवाडीह से प्रतिदिन रात 2:20 पर खुलेगी. डाल्टनगंज में 3.00 बजे, गढ़वा रोड में 4.05 बजे, गढ़वा में 4.20, मेराल में 4.32, नगर उंटारी 4.58, विंढमगंज में 5.10, रेणुकूट में 6,10, चोपन में 8.20, सोनभद्र में 9.30 एवं चुनार में 11.55 में पहुंचेगी. चुनार से 14 बजे खुलेगी. सोनभद्र में 15.45, चोपन में 17.15, रेणुकूट में 18.29, विंढमगंज में 19.29, नगर उंटारी में 19.42, मेराल में 20.07, गढ़वा में 20.20, गढ़वा रोड में 20.50, डाल्टनगंज में 22.15 एवं बरवाडीह में 23.55 में पहुंचेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.