पलामूः कोविड-19 काल के दौरान बंद की गई ट्रेन बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होगा. रेलवे के हाजीपुर जोन के तरफ से ट्रेन के परिचालन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने ट्रेन के परिचालन बंद होने के सवाल को लेकर लोकसभा में आवाज उठाई थी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की थी. पलामू सांसद की पहल पर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो रहा है.
बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन 03663 एवं चुनार चोपन पैसेंजर ट्रेन 06304 पलामू के इलाके के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. यह ट्रेन झारखंड के यात्रियों को उत्तर प्रदेश के इलाके से जोड़ती है. पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने की जानकारी पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम के तरफ से दी गई है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि ट्रेन का परिचालन शुरू होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पलामू संसदीय क्षेत्र के जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं. पैसेंजर ट्रेन पलामू संसदीय क्षेत्र के नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड, तोलरा, लालगढ़ बिहार, राजहरा, कजरी, डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
![Barwadih Chunar passenger train will start operating](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-10-2024/jh-pal-04-train-pkg-7203481_07102024170928_0710f_1728301168_623.jpg)