रामगढ़ः जिले के चुटूपालू घाटी में एक सरिया लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद रांची-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 33 पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. आवागमन को सुचारू करने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
ट्रेलर पर लदा सरिया सड़क पर बिखरा
हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर पर लदा सरिया सड़क पर बिखर गया था. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और जाम को हटाने के प्रयास में जुट गई है. घाटी क्षेत्र को वन वे किया गया है.
चुटूपालू घाटी के गड़के मोड़ पर अक्सर होते हैं हादसे
बताते चलें कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गड़के मोड़ पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. अब तक हादसों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद ब्लैक स्पॉट को खत्म करने की दिशा में कोई ठोस कदम एनएचएआई या जिला प्रशासन की ओर से नहीं उठाए जा रहे हैं. इस कारण लगातार दुर्घटनाएं घाटी क्षेत्र में हो रही हैं.
बाल-बाल बची ट्रेलर चालक की जान
मंगलवार को रांची से रामगढ़ की ओर आ रहा सरिया लदा ट्रेलर घाटी क्षेत्र में अनियंत्रित हो गया और गड़के मोड़ के समीप पलट गया. इस कारण रांची-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया है.
पुलिस मौके पर पहुंची, जाम हटाने का प्रयास शुरू
इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद घाटी पेट्रोलिंग फौरन दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. पेट्रोलिंग टीम में रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने के तत्काल बाद घटनास्थल पर टीम पहुंच गई. रामगढ़ पुलिस क्रेन और हाइड्रा की मदद से सड़क पर बिखरे सरिया और ट्रेलर को हटाने का प्रयास कर रही है. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर और सरिया को हटाया जा सका.
ये भी पढ़ें-
रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, कई घायल
चुटूपालू घाटी ब्लैक स्पॉट पर फिर हादसा, सवारी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार ट्रेलर के नीचे घुसा