बाड़मेर. जिले के नेशनल हाईवे 68 पर हरसाणी फांटे के पास शुक्रवार दोपहर को बस और स्विफ्ट गाड़ी की आमने-सामने से जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. दरसअल, दूदाबेरी गांव निवासी महेंद्र दान जो कि पेशे से कंपाउंडर हैं, वह शुक्रवार को अपने साथी बालाराम के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर बाड़मेर से मूंढो की ढाणी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान हरसानी फांटे के पास जैसलमेर की तरफ से आ रही निजी बस और शिफ्ट गाड़ी के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी हनुमानराम ने बताया कि एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भियाड़ गांव जा रहे थे. इस दौरान हरसाणी फांटे के पास बस और शिफ्ट गाड़ी में भिंड़त हुई थी. आसपास के लोगों और बीएसएफ जवानों की मदद से शिफ्ट सवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन फंसे होने के कारण निकल नहीं पाए.
उसके बाद कार को बोलेरो कैंपर गाड़ी से खींचकर बस से बाहर निकाला गया. शिफ्ट में सवार दोनों व्यक्तियों को अपनी गाड़ी में डालकर बाड़मेर अस्पताल लेकर आए. वहां पर डॉक्टरों ने महेंद्र दान को मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीण थानाधिकारी दिनेश लखावत के मुताबिक हरसाणी फांटे के पास बस और स्विफ्ट गाड़ी के बीच आमने सामने से भिड़ंत हुई है. कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि दूसरा घायल है. उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटा दिया गाया है. फिलहाल, हादसे की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.